घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा रखने वाले 01 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत की गई कार्यवाही..पढ़िए पूरी ख़बर..
बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्री जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्र० 02 राजहरा में आरोपी किशन बहादुर पिता स्व. राजकुमार नेपाली उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 02 दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के घर तलाशी करने उसके घर बाड़ी में एक बजारू थैला मे एवं छोटे-छोटे केरी बैग मे रखे कुल मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 2564 ग्राम, कीमती करीबन 25000 रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी किशन बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, प्रधान आरक्षक ईश्वर चन्द्राकर, आरक्षक संजय चेलक, भुनेश्वर यादव, धर्मेन्द्र सेन,हेमन्त सलामें की सराहनीय भूमिका रही।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट