ब्रम्हानंद नेताम को दे अपना आशीर्वाद. और क्षेत्र के विकास में भागीदार बने… सांसद विजय बघेल जी…

कांकेर रायपुर..भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव 2022 के तहत दुर्गकोंदल मंडल के ग्राम भीरावाही ,हाटकोंदल लोहत्तर शक्ति केंद्र के सिलपट ,ग्राम मे आयोजित बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए व मतदाताओं से जनसंपर्क कर बैठक लेकर मान.श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा ने सभा व बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित ग्रामीण जनों और मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी श्री ब्रह्मनंद नेताम जी को अपना आशीर्वाद देते हुए कमल छाप में बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील किए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मान.श्री मोहन मंडवी जी सांसद कांकेर लोकसभा ,मान.श्री रामविचार नेताम जी पुर्व मंत्री ,पुर्व विधायक श्री देव लाल दुग्गा जी, श्री मती शन्तो दुग्गा जी जनपद अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष श्री पीलम नरेठी जी,बसंती यादव जी महिला मोर्चा अध्यक्ष ,शकुंतला जी,उर्मिला टेकाम जी मनीष झा विक्रम धुर्वे जयेश ठाकुर विकास राजू नायक बिरेंद्र देहारी तेजप्रताप आमले संतोष तोप्पा जगदीश नाग राहुल राय अमित केमरो सहित भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मतदाता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।