राज्य स्तरीय रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता 03 दिसम्बर को रमतरा मे, छत्तीसगढ़ी धरोहर की होंगी अनुपम प्रस्तुति –झम्मन लाल हिरवानी…
बालोद. गुरूर… बालोद जिला के गुरुर विकास खंड के लोक कला ग्राम रमतरा में 03 दिसम्बर दिन शनिवार को लोक कला मंच फुलकैना परिवार एवं युवा समर्पण दल,समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय भव्य रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के
कला,संस्कृति,धरोहर की सुन्दर प्रस्तुति होगी I ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व छत्तीसगढ़िया क्रांति संयोजक गुरुर ब्लाक श्री झम्मन लाल हिरवानी के बताया कि छत्तीसगढ़ी भाव लोक नृत्य रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के धरोहर करमा,ददरिया,पंथी सुवा,राउत नाचा के साथ भोजली जैसे विभिन्न छत्तीसगढ़ी गीत संगीत प्रस्तुति होगा l जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य कि विभिन्न जिलो व शहरों के प्रतिभागी कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी कला की प्रतिस्पर्धा दिखायेंगे,भारतीय संस्कृति,छत्तीसगढ़ कि कला वेशभूषा संस्कृति पर आधारित नृत्य कि प्रस्तुति होगी इस कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी भाव नृत्य लोक कला मंच फूलकैना परिवार एवं युवा समर्पण दल रमतरा के सदस्य, भारत हिरवानी, पूनम साहू, केदार ठाकुर,लोकेश्वर साहू महेश्वर साहू संत राम साहू सुदर्शन साहू दिलीप कुमार साहू एवं समस्त ग्राम वासीयों की विशेष भूमिका होंगी।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट