विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन…
बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर में महाविद्यालय से संचालित यूथ रेड क्रॉस सोसायटी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक केंद्र गुरुर से मुख्य वक्ता एच आई वी एड्स आई सी टी सी काउंसलर हेमलता कोसरे के द्वारा एड्स रोग होने के कारण उसका प्रभाव तथा इससे बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
तथा एड्स से ग्रसित व्यक्तियों के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों तथा उसके प्रति व्यवहार को गलत बताते हुए जन समुदाय को इस कुरुतियों को दूर कर नए समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया साथ ही एड्स हो जाने पर उसकी रोकथाम के लिए ए आर टी का नियमित सेवन के बारे में बताया गया इसी तारतम्य में श्री योगेश कुमार साहू बी पी एम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर ने एड्स की टेस्टिंग तथा उसके निवारण के बारे में बताया साथ ही श्री के आर उर्वशा बी इ टी ओ ने विश्व एड्स दिवस के महत्ता को समझाते हुए इन्हें जन समुदाय तक पहुंचाने को प्रेरित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के एल रावटे डा वाय के धुर्वे, प्रो.एस .जोशी, प्रो. सौरभ साहू, डॉ शैमीना परवीन, युथ रेड क्रॉस के सदस्य तथा महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस सोसायटी प्रभारी प्रो. महेश्वर साहू के द्वारा किया गया।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट