नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना बालोद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार. नाबालिग पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर किया था दुष्कर्म. प्रकरण में जोड़ी गई अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा. आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्यूडिशियल रिमांड पर..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बालोद क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 25.11. 2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र 17 वर्ष 06 माह है को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वैध सरंक्षण की सरंक्षता से अपहृत कर ले गया है। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 363 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 546/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता दिनांक 28.11.2022 को अपने माता पिता के साथ थाना उपस्थित आई जिनसे पुछताछ एवं उनके परिजन गवाहन का कथन अनुसार पीड़िता दिनांक 14.11.2022 को अपने सहेली के घर जन्म दिवस मनाने गई थी, तथा आरोपी टेमन लाल निषाद भी आये थे, पीड़िता को आरोपी टेमन लाल निषाद प्यार करता हूं शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर अपने साथ ग्राम बघमरा ले गये। उसी दौरान आरोपी टेमन लाल निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी बघमरा थाना व जिला बालोद द्वारा दिनांक 24.11.2022 को अपने घर बघमरा में पीड़िता को नाबालिक अनुसूचित (हल्बा) जाति का जानते हुए जबरदस्ती एक बार शारीरिक संबंध बनाये जिससे प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 3,4 पाक्सो एक्ट, धारा 3,(2) V (क) एसटीएससी एक्ट जोड़ी गई । प्रकरण के आरोपी टेमन निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 वर्ष साकिन बघमरा थाना व जिला बालोद को आज दिनांक 30.11.2022 के 12:30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में आरोपी गिरफ्तारी एवं अपहृता की दस्तायाबी में उप निरी खगेन्द्र पठारे, म.प्र. आर. 131 नर्मदा कोठारी, आर 563 भोप सिंह साहू, 373 पुनम चंद खरे, 235 छन्नु बंजारे, 457 भुपेश साहू का विशेष योगदान रहा।
आरोपी टेमन लाल निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी बघमरा थाना व जिला बालोद (छ.ग.)।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट