जिला स्तर से इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तर प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए कुल 14 मॉडल हुआ चयनित…
गीदम/दंतेवाड़ा,विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2021-22 के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता दंतेवाड़ा जिला के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्ष उल्लास से समापन किया गया। यह कार्यक्रम 28 एवं 29 नवंबर 2022 को आयोजक स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा सफल कार्यक्रम तथा प्रतिभागियों को मर्यादा पूर्वक सम्मान किया गया। जिला स्तर प्रतियोगिता से इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तर प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए कुल 14 नवाचार मॉडल चयनित किया गया। दंतेवाड़ा जिला से 8 समेत सुकमा से 3, नारायणपुर से 2 एवं बीजापुर से 1 मॉडल प्रोजेक्ट का चयनित सूची में शामिल है। चारों जिले से विविन्न विद्यालयों से नवाचार मॉडल का झलक दिखाई दिया। भारत सरकार की इंस्पायर योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के विज्ञान और सामाजिक उपयोगिता के लिए मौलिक नवाचार विचारो को प्राप्त करके उनकी रचनात्मक व नवीनतम सोच को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा अप्पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, जावंगा पूर्व सरपंच बोमडा राम कोवासी, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर ने प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कहा कि बाल वैज्ञानिकों के नया आविष्कारों ने मानव तथा समाज कल्याण में उपयोग आयेगा। राष्ट्रीय नवाप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के प्रतिनिधि इंजिनियर स्वराज परिडा, इंस्पायर अवार्ड जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र सोनी ने कार्यक्रम का पर्यवेक्ष किया तथा आयोजन में अहम भूमिका निभाई। डीएवी पॉलीटेक्निक के वैभव प्रताप सिंह, भांसी आईटीआई के ऋषिकेश ठाकुर एवं एपीसी नेहा नाथ ने मॉडलों का निष्पक्ष चयन कर निर्णय दिया। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ, हेमलता साहू, टी विजयलक्ष्मी, नीतू परधी, महेंद्र मांडवी एवं रविकांत उइके ने चारों जिले के विभिन्न बच्चों के मॉडलों में तकनीकी एवं वैज्ञानिक कार्यकारी तथा सुझाव दिया एवं राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शनी देने की मदत किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथि एवं अधिकारीगण ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एपीसी राजेन्द्र पांडेय, केसव सिंह, आस्था प्राचार्य गोपाल पांडेय, सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सर्व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, सर्व खंड स्रोत समन्वयक, सर्व संकुल समन्वयक, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, लेखापाल मनीष साहू, कार्यालय प्रभारी मनीष कर्मा, संबंधित शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चें उपस्थित थे।