मुस्कान अभियान के तहत् गुम अपहृता को गुरूर पुलिस द्वारा किया दस्तयाब. पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार. दीगर राज्य जाकर गुरूर पुलिस टीम द्वारा अपहृता को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया..पढ़िए पूरी ख़बर..
बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.11.2022 को थाना गुरूर क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक ग्राम की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के वैध सरंक्षण से बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते कायमी पश्चात गुम बालक एंव बालिका की पता साजी आपरेशन मुस्कान के तहत् करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री आंनद छाबड़ा के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्ग दर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानुप्रताप साव एवं प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरी. अरूण साहू के नेतृत्व मे टीम गठित पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश दौरान पता चला कि आरोपी अर्जुन मुखिया पिता फूलो मुखिया उम्र 24 वर्ष निवासी सिहोल चकला थाना बिहरा जिला सहरसा (बिहार) के द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा कर पत्नि के रूप मे अपने घर मे रखे है कि सूचना पर टीम द्वारा गांव पहुंचकर आरोपी अर्जुन मुखिया के कब्जे से अपहृता को बरामद कर दस्तायाब सुमार किया गया है। अपहृता के द्वारा अपने कथन मे आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताने से प्रकरण मे धारा 366,376(2)(ढ), भादवि.4,5(ठ)6 पाक्सो एक्ट जोडा जाकर आरोपी को आज दिनंाक 29.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक भानुप्रताप साव उनि अरूण साहू प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर,सउनि पारख साहू ,म.प्र.आर. देवकुमारी साहू,आर. प्रवीण साहू थाना बालोद एवं योगेश सिन्हा,पिपेश्वर बंजारे साइबर सेल बालोद की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- 01.अर्जुन मुखिया पिता फूलो मुखिया उम्र 24 वर्ष निवासी सिहोल चकला थाना बिहरा जिला सहरसा (बिहार)।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट