तंत्र मंत्र कर ठगी करने वालों ने की अपने साथी की हत्या।

0
Spread the love

तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले समूह में शामिल ट्रांसपोर्टर चौबे कॉलोनी, गीता नगर निवासी अवसर सिंह ठाकुर का उनके ही साथी देवेंद्र बया और सरगुन दास ने 12 मार्च की रात को बोरियाकला के पास एक खेत की मेंड़ में हत्या कर लाश को जला दिए तथा दूसरे दिन जले हुए अवशेषों को इधर उधर फेंक दिए। खबरीलाल सुदीप्तो चटर्जी को मिली जानकारी के अनुसार मृतक ट्रांसपोर्टर अवसर सिंह ठाकुर इस दल में शामिल था और नोटों की बारिश कराने लोगों से रुपये लेकर करते थे ठगी। इनकी सब गतिविधियों को मृतक अवसर सिंह ठाकुर ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर दोनों आरोपी देवेंद्र बया और सरगुन दास को ब्लैकमेल करता था।

रायपुर शहर के दबंग अतिरिकित पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने खबरीलाल सुदीप्तो चटर्जी से खास बातचीत में बताया कि 13 मार्च 2018 को मृतक के भतीजे चौबे कॉलोनी, गीता नगर निवासी अजय सिंह ठाकुर ने थाना अभनपुर में अपने चाचा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अभनपुर थाना के प्रभारी ने छानबीन में पाया कि मृतक कुछ दिनों से तंत्र मंत्र द्वारा नोटों को दोगुना, नोटों की बारिश करने की बात8 कहकर आरोपियों के साथ ठगी का काम करता था। गम इंसान जांच में पुलिस को भरेंगाभाटा बस स्टैंड चौक के पास संचालित ढाबे के एक कर्मचारी से मिली। उक्त कर्मचारी ने बताया कि वह 12 मार्च 2018 को देवेंद्र बया, सरगुन दास व गुमशुदा इंसान अवसर सिंह ठाकुर को रात 9 बजे के करीब भरेंगाभाटा एनआईटी की ओर जाते हुए देखा तथा 15-20 मिनट बाद आते हुए भी देखा था।

इसके पश्चात पुलिस ने देवेंद्र बया की खोजबीन कर उसे पकड़ा और पूछताछ शुरू किए। पहले देवेंद्र बया मुकर गया लेकिन आखिर में वह टूट गया और सरगुन दास के साथ मिलकर अवसर सिंह ठाकुर की हत्या करने की बात स्वीकारी साथ ही आर्थिक रूप से परेशान व्यक्तियों को तंत्र मंत्र से पैसा दोगुना, पैसों की बारिश इत्यादि बात कहकर उन्हें ठगता था।

दोनों आरोपी देवेंद्र बया और सरगुन दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 302, 201, 34 के तहत कार्यवाही करते हुए देवेंद्र बया को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed