आरक्षण विरोधी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है. भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव मे कमल खिलाने समय आ गया है. बृजमोहन अग्रवाल..  ब्रह्मानंद के जीतने से होगा बड़ा जन जागरण: बृजमोहन अग्रवाल.

0
Spread the love

कांकेर. रायपुर.. भानूप्रतापपुर उपचुनाव में कोटतरा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कई प्रश्न जनता के माध्यम से पूछा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में पिछले 4 साल में ना कोई सड़क बना, ना कोई भवन बना, ना कोई स्कूल बना, ना कोई कॉलेज खुले, शराबबंदी के नाम पर वोट मांगने वालों ने शराबबंदी के बजाय ऑनलाइन शराब बेचने शुरू कर दी। ऐसे नेताओं से बदला लेने का जनता से आह्वान किया।

 

हर वर्ग को केवल ठगने का काम किया

 

बृजमोहन अग्रवाल ने महिलाओं से भूपेश बघेल के झूठे वादे को याद दिलाते हुए कहा कि घोषणा पत्र में स्व सहायता समूह के कर्ज को माफ करने की घोषणा की थी लेकिन कर्ज को माफ करने के बजाए रेडी टू ईट कार्यक्रम के माध्यम से जो महिलाएं आजीविका चला रही थी उसे भी इस लबरा सरकार ने छीन लिया। भूपेश बघेल केवल एक ही बात करते हैं की 2500 धान की कीमत किया उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ा झूठ है, भाजपा के जमाने में समर्थन मूल्य 1650 रुपए था जबकि अब 2050 रुपए हो गया है, ऐसे में भूपेश बघेल 3000 समर्थन मूल्य देने के बजाए सिर्फ 2500 ही दे रही है, वो भी 4 किस्त में।

 

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को दिखाया आईना

 

महंगाई के मुद्दे पर भूपेश बघेल को आइना दिखाते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर माननीय मोदी जी ने 20 रुपए सेस को घटाया लेकिन भूपेश बघेल ने वैट 1 रुपया भी कम नही किया। छत्तीसगढ़ की जनता आज जो महंगाई की मार झेल रही है वह भूपेश की देन है।

 

श्री अग्रवाल ने कहा ब्रह्मानंद नेताम पर जो झूठा आरोप लगाया गया है वह आरोप ब्रह्मानंद पर नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज पर लगाया गया है। इसका जवाब जनता को देने कहा।

 

बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस उपचुनाव को निष्पक्ष होकर कराइए नहीं तो आप सब को देख लिया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस वन विभाग के गाड़ी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी के माध्यम से भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में रुपए और शराब बांटने में लगी हुई है। उन्होंने भूपेश बघेल से कहा दम है तो मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाइए।

 

बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को ब्रह्मानंद के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी में कमल का फूल चढ़ाया जाता है बूढ़ादेव में कमल का फूल चढ़ाया जाता है उसी प्रकार सभी देवी देवताओं को प्रसन्न करना है और 5 दिसंबर को मां दंतेश्वरी के चरणों में कमल का फूल चढ़ाना है।

 

चरित्र से कालनेमी रामभक्त होने का करते है ढोंग

 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भूपेश बघेल राम भक्त होने का ढोंग करने है। आदिवासियों को सताने वाले वसूली का अवैध धंधा चलाने वाले माफिया राज कायम करने वाले स्वयं को राम भक्त दिखाने का गेहूं करना बंद करें। चरित्र से कालनेमि राक्षस जिन्होंने 32% आरक्षण छीना, आदिवासी युवाओं के रोजगार को खत्म किया, महिलाओं को प्रताड़ित किया ऐसे कालनेमी भूपेश बघेल को मजा चखाने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भूपेश बघेल यह चुनाव जीत जाता है तो उसे कोई फरक नही पड़ेगा लेकिन यदि चुनाव हार जाता है तो छत्तीसगढ़ में एक बड़ा संदेश जाएगा, विशाल जनजागरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed