गरियाबंद जिले में मूलभूत सुविधाओं से वंचित नलकूप खराब होने पर ग्रामीण नदी नाले का पानी पीने के लिए मजबूर सर्वोच्च छत्तीसगढ़/ तुलसीराम नागेश
*गरियाबंद जिले में मूलभूत सुविधाओं से वंचित नलकूप खराब होने पर ग्रामीण नदी नाले का पानी पीने के लिए मजबूर
सर्वोच्च छत्तीसगढ़/ तुलसीराम नागेश
*गरियाबंद-* विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरपदर के आश्रित पारा आड़पाथर में पिछले 3 महीने से नल खराब है ग्रामीण का कहना है कि नल खराब होने की जानकारी सरपंच सचिव को दी जाती है तो हां बोल कर बात को टाल दिया जाता है पिछले 3 महीने से 1 से डेढ़ किलोमीटर दूरी चल कर पानी के लिए जाना पड़ता है पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण का यह भी कहना है कि मिडिल स्कूल के नल को पानी जाने पर स्कूल के स्वीपर द्वारा नल को खोलकर अंदर भर दिया गया इससे ग्रामीणों को मजबूरन झरिया एवं नाला का पानी पीने को मजबूर कर रहा है। ग्रामीण का कहना है तत्काल नल बनवाया जावे ताकि पीने के पानी की सुविधा हो।गौरतलब है कि शासन-प्रशासन द्वारा पेयजल हेतु नल जल योजना जैसे अनेक रूप से मूलभूत सुविधा दिलाने की कोशिश कर रही है एक तरफ ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे।