युवा किसी भी रोजगार को न समझे छोटा, मेहनत और लगन से करें काम: श्री केदार कश्यप

0
Spread the love

नारायणपुर/29 मार्च 2018
————-*****————–
.वास्तविक हितग्राहियों को मिले रोजगार मूलक योजना का लाभ
———*****———
*मंत्री श्री कश्यप* ने सौंपी पांच हितग्राहियों को ट्रेक्टर की चॉबी
समय से पहले ऋण लौटाने वाले हितग्राहियों का किया गया सम्मान

आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज जिला मुख्यालय में आयोजित हितग्राही एवं प्रशिक्षणार्थियों के कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री ने हितग्राहियोें को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी रोजगार को छोटा नहीं समझे और उसे अपनाने में संकोच न करें। अपनी मेहनत और लगन से अपने रोजगार आगे बढ़ाने का काम करें। मंत्री श्री कश्यप ने लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बातचीत की और उनके व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम का आयोजन जिला अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि वास्तविक हितग्राहियों को राज्य सरकार की रोजगारमूलक योजना से जोड़े और उन्हें लाभान्वित करें।
मंत्री श्री केदार कश्यप ने किराना दुकान का व्यवसाय हेतु लिये गये ऋण की समय से पहले लौटाने पर दो लोगों *श्री गाण्डोराम बाकुलवाही* और *श्रीमती मनिषा मरकाम* नारायणपुर का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि व्यवसाय या उपयोग के लिए गया ऋण लौटाने का दायित्व भी उसी व्यक्ति का होता है। अगर व्यक्ति निर्धारित समयावधि में ऋण वापस कर देता है तो उसकी विश्वसनीयता और बढ़ जाती है। बाद में उसकों को बिना अधिक पूछताछ के संबंधित ऋणदाता द्वारा पुनः उपलब्ध करा दिया जाता है। नारायणपुर जिले में निवासी ऋण लौटाने में अन्य जिलों से आगे है। इसके लिए उन्होंने नारायणपुर वासियों को अपनी और से बधाई और शुभकामनाएं दी।
आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर पांच हितग्राहियों को ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी। इन हितग्राहियों में चार अनुसूचित जनजाति के और एक अनुसूचित जाति से था। श्री कश्यप ने मुख्यमंत्री कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा तैयार किये गये गण पोषक प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं अबूझमाड़िया कन्या छात्रावास की बच्चियों को वितरण किये। मंत्री ने मिनी माता और शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के तहत तीन हितग्राहियों को चेकों का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि हितग्राहियोें द्वारा समय पर ऋण लौटाने अनुकरणीय पहल है। उन्होंने इसके लिए श्री गाण्डोराम पोटाई और श्रीमती मनिषा मरकाम की तारीफ की। उन्होंने आशा व्यक्त कि जिन हितग्राहियों ने कहीं से भी ऋण लिया है उसे वे समय-सीमा में वापस करें। ताकि उन्हें अधिक ब्याज न देना पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उईके, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या पवार सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed