सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ललिता पीमन साहू. सभापति जिला पंचायत बालोद..
बालोद. गुरूर.. ज्ञान ज्योति स्कूल गुरुर के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन हुआ समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता पीमन साहू थे ,
जिसने अपने उद्बोधन मे बच्चो को नशा से दूर रहने का सलाह दिया अध्यक्षता कर रहे श्री खिलेश्वर केहरी ने कहा की हम अनुशासन मे रहकर ही आगे बढ़ सकते है इस अवसर पर विशेष अतिथि माधुरी ज्योति सरपंच ग्राम पंचायत पेवरों , भूपेश गंजीर ग्राम पटेल, पी. एल. साहू प्रबंधक ,प्यारे लाल साहू प्राचार्य , एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी ओमेन्द्र यादव ,गायत्री साहू , शिविर नायक मनीष यदु , शिविर नायिका तृप्ति सिन्हा , तरुण बनज ,विकास , गुंजा साहू , एव सभी बच्चे उपस्थित थे !अतिथि द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का सन्चालन सतीश साहू ने किया ।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट