गांजा खरीद दार की तलाश में घूमते दो युवक पांच किलो गांजा के साथ पकडाया….
छुरा-फिगेश्वर चरौदा निवासी गणपत भारती पिता चोवा राम(23) , दीपक बंजारे पिता साधू राम (25) ने मोटरसाइकिल सीजी जिरो फोर एच व्ही 8603 मे पांच किलो गांजा रखकर छुरा थाना अन्तर्गत हरदी गावं मे ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे ,मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपी को हरदी सडंक के पास गांजा सहित पकडा गया । गांजा तस्करो को पकडने के लिये गठित टीम की में एएसआई संजय लान्जे,आरक्षक देवेंद्र परिहार , भूपेन्द्र सोनवानी शामिल थे। जिला पुलिस कप्तान एम आर अहिरे , एडिशनल एसीपी नेहा पांण्डे के सक्त निर्देश के चलते ओडिशा से गांजा की तस्करी की खबर लगातार आने के कारण छुरा थाना क्षेत्र जो ओडिशा सीमा से लगा हुआ है।जंगली क्षेत्र से सीमा का लगा होने के कारण तस्ककर फायदा उठाते है छुरा से तीस किलोमीटर की दूरी पर मलेवा पाहड के गुडां क्षेत्र मे गांजे की खेती होती है जंहा गांजा सस्ते दाम पर मिलती है , लोग बेरोजगारी दूर करने ओर मोटी रकम कमाने के लालच में अवैधानिक काम करते है। गुडाराज पूरी तरह से नक्सल प्ररभावित क्षेत्र है घने प्रकृतिक जंगल होने के कारण अशिक्षा ओर अतिपिछडा होने के कारण गांजे की खेती की जाती है। छत्तीसगढ़ मे जिस तरह से धान की खरही खलिहान मे होता है उसी तरह गुडा राज में गांजा का खरही बना कर खुले में रखा जाता है, छत्तीसगढ़ मे धान को दो किस्म में रखा गया है मोटा पतला उसी तरह गांजा को दो किस्म से जाना जाता है ओर क्वालिटी पर रेट तय होता है। छुरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी प्रेम साहू , सचिन सिंग के कार्य काल में ताबडतोड गांजा के प्रकरण दर्ज हुये , ओडिशा से आने वाले गांजा ,छुरा , फिगेश्वर ,जामगांव, राजिम नवापारा शहरो नगरोंं मे खपाया जाता है। स्कुली बच्चों के साथ युवा वर्ग की तदात बढती जा रही है गांजे की गिरप्त में नौजवान जकड चुके है। छुरा नगर में गांजे के साथ चौबीसो घंण्डे कच्ची शराब ओर शासकीय मंदिरा असानी से मिल जाता है।पचास रुपये पुडिया में गाजां , ब्लेक मे शराब प्लेन पौव्वा अस्सी से सौ रुपया में असानी से मिलजाता है।