छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक महा संघ का वार्षिक अधिवेशन रायपुर में सम्पन्न. गुरूर क्षेत्र के दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी हुए शामिल..

0
Spread the love

बालोद. गुरूर – दिनांक 20 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ प्रदेश लेखक संघ एवं प्रदेश स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन चंद्राकर हॉल महादेव घाट रोड रायपुर में किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषि कल्याण विकास परिषद बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन(केबिनेट मंत्री दर्जा)एवं विकास उपाध्याय विधायक पश्चिम रायपुर एवं संसदीय सचिव उपस्थित रहे इस अधिवेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं प्रदेश स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया एवं मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है दस्तावेज लेखक संघ गुरुर के सचिव श्री झम्मन हिरवानी ने कहा कि आज दस्तावेज लेखक के बिना तहसील मे कुछ काम नहीं हो सकता, दस्तावेज लेखक शासन के महत्वपूर्ण अंग हैँ l जमीन रजिस्ट्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य करते हैँ परन्तु आज तक छत्तीसगढ़ मे दस्तावेज लेखको को विभिन्न समस्याओ झेलना पड़ रहा हैँ श्री हिरवानी ने कहा कि शासन द्वारा दस्तावेज लेखकों को उचित मानदेय वा फीस वृद्धि कर सुरक्षा भविष्य निधि राशि दिया जावे,साथ ही अकाश्मिक दुर्घटना होने पर परिवार वालो को दस लाख रुपये बीमा कवरेज के रूप मे आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये जाने की मांग किया l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता जी ईटाम्प विकेता संघ प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय जगदीश साहू जी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी गणआदि के साथ साथ गुरुर जिला बालोद दस्तावेज लेखक संघ एवं स्टांप विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार रणबांकुरे सचिव श्री झम्मन लाल हिरवानी एवं सदस्य श्री राज नारायण साहू श्री दानी राम देवांगन,श्री उमर अली, श्री टिकेश्वर कुमार साहू, कमलेश कुमार साहू,द्रोणा साहू आदि उपस्थित थे। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed