प्राथमिक कृषि शाखा समिति झाखरपारा प्राधिकृत अधिकारी के रूप में लिया शपथ ग्रहण एवं पदभार संभाला कुंजल राम यादव।।

0
Spread the love

प्राथमिक कृषि शाखा समिति झाखरपारा प्राधिकृत अधिकारी के रूप में लिया शपथ ग्रहण एवं पदभार संभाला कुंजल राम यादव।।

प्राथमिक कृषि शाखा समिति के सभी नए अध्यक्षो को गुलाल एवं फूल मालाओं से स्वागत करके सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी जिला कृषि उपजमंडी उपाध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा जी।

 

गरियाबंद—- प्राथमिक कृषि शाखा समिति झाखरपारा में सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करके शपथ ग्रहण लिया श्री कुंजल राम यादव एवं मंडी प्रंगण में जाकर सभी किसानो से भेंट मुलाकात किया और धान तोलको को कहा कि आप सही कांटा करके अच्छे बोरी में धान की पैकिंग करके सिलाई करना ताकि की किसानों का घाटा भी न हो और सरकार की घाटा भी न हो किसी का भी घाटा होता है तो हमारी ही घाटा है । साफ सुतरा खाली पैकेट एवं बार्दाना किसानों के लिए पूरा उपलब्ध रहना चाहिए कोई प्रकार की असुविधा न हो सभी किसानो को सुविधा मिले किसान खुश रहे ,कह कर कहा एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री किसान पुत्र माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त माननीय श्री गिरीश देवांगन जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद् शुक्रिया अदा किया।एवं सभी कांग्रेस के पदाधिकरियों को हृदय दिल से धन्यवाद् ज्ञापित किया। एवं यादव अध्यक्ष बनने पर मंडी के सभी पदाधिारियों ओर सभी किसानो ने खुशियां मनाई एवं खुशी जाहिर किया ।एवं देवभोग ब्लॉक के सभी प्राथमिक कृषि शाखा समितियों में नए प्राधिकृत अधिकारी के रूप में लिया पद भार एवं शपथ ग्रहण ,एवं देवभोग प्राथमिक कृषि शाखा समिति से अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी जी ,एवं लाटापारा कृषि शाखा समिति से अध्यक्ष श्री धनसिंग मरकाम जी एवं झाखरपारा कृषि शाखा समिति से अध्यक्ष कुंजल राम यादव जी , झिरीपानी खोकसरा से अध्यक्ष श्री प्रताप माहनती जी , निष्टीगुडा अध्यक्ष श्री घनश्याम साहू जी, दीवानमुंडा अध्यक्ष श्री धनेश्वर कश्यप जी, रोहनागुडा अध्यक्ष श्री वेस्टवो नागेश जी ,एवं सभी प्राथमिक कृषि शाखा समितियो के मनोनीत अध्यक्षो ने अपने, अपने कृषि शाखा समिति में शपथ ग्रहण करके पद भार संभाला। पद ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से जिला कृषि उपज मंडी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा जी एवं जनपद सदस्य पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री असलम मेमन जी, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी श्री दिवाधर चुरपाल जी,श्री बिरबाहू चन्द्राकर जी,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री श्री अरूण मिश्रा जी, ब्लाक आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष श्री सान्नदो ध्रुवा जी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री दुर्गा चरण अवस्थी जी, जनप्रतिनिधि श्री घनश्याम प्रधान जी वरिष्ट कांग्रेस पदाअधिकारी श्री धनसिंग मरकाम जी एवं राजेश तिवारी जी कुंजल राम यादव जी, प्रताप महांती जी, धनेश्वर कश्यप जी, अशोक बघेल जी, महेश बघेल जी, जयकुमार यादव जी , चरण यादव जी , बसंत यादव जी , परमेश्वर यादव जी, दयाराम बीसी जी, तुलाराम यादव जी एवं नोडल अधिकारी श्री ओमप्रकाश ठाकुर एवं पटवारी श्री ब्रम्हा मरकाम शाखा प्रबन्धक श्री चन्दन राजपूत आपरेटर श्री नरोतम ठाकुर भृत्य श्री उपेन्द्र मांझी सहित सैकड़ों किसानों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों को समापन किया गया।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed