लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे* *3 दिन के अंदर आरोपी गया जेल* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
गरियाबंद:-* गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम गठित कर मामला लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सम्बंध में निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता व मामला लूट जैसे गंभीर अपराध होने से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी को 03 दिवस के अंदर पकड़ कर, मामलें में पीड़िता की गर्दन पर धारदार हथियार टीकाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर घर की अलमारी में रखे नकदी रकम 72000 रुपिए एवं 1 नग मोबाइल को नकाबपोश व्यक्ति द्वारा लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 330/22 धारा 452, 506(B), 397 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रार्थिया के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर तथा टेक्निकल इनपुट में प्राप्त साक्ष्य हुलिया के आधार पर संदेही *मनोज श्रीवास पिता राममनोहर श्रीवास उम्र 44 वर्ष साकिन फिंगेश्वर* को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लोहे का धारदार हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्रधान आरक्षक अंगद राव , जय प्रकाश मिश्रा, चूड़ामणि देवता, आरक्षक – कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, सुशील पाठक, हरीश साहू, रवि सिन्हा,यादराम ध्रुव, महिला आरक्षक कामिनी साहू, साइबर सेल प्रधान आरक्षक सतीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।