श्री राम जन्मभूमि दुनिया मे एक ही है , मस्जिद तो कही भी बन सकती है : स्वामी सदानंद सरस्वतीजी
श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट के तत्वावधान में, पूज्यपाद ब्रह्मलीन श्री चंद्रशेखए पंडितजी महाराज की पावन स्मृति में बड़ौदा में सनातन पर्वों को मनाया जाता है उसी कड़ी में आज श्री राम नवमी का उत्सव द्वारका शारदापीठ के दंडी स्वामी व द्वारका पीठ के मंत्री सदानंद सरस्वती के सानिध्य में वाघोड़िया रोड पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस पावन अवसर पर पूज्य स्वामीजी ने रामायण व अवतार की महिमा बड़े विस्तार से उपस्थित भक्तगणों को बताया। स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य है देव हैं, उनके प्राकट्य स्थान पर कोई मस्जिद नही बन सकती । राम जन्म भूमि विश्व मे एक ही है जबकि मस्जिदें तो लाखों है और अन्य भी बन सकती है । जन्म भूमि दो नही हो सकती इसलिए राम जन्मभूमि पर ही भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा ।
इस अवसर पर विदुषी डॉ. गार्गी पंडित व बड़ौदा के अग्रणी सहित भारी संख्या में भक्त समुदाय ने उपस्थित होकर दिव्य सत्संग का लाभ लिया ।