सीएम देवभोग आने की खबर सुन कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में मूर्ति अनवारण की आस जगी* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
देवभोग;–गरियाबंद जिले के देवभोग गाँधी चौक के हृदय स्थल पर स्थित पंडित श्याम शंकर मिश्र की मूर्ति स्थापित है। जिसके अनावरण के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार कई अधिकारी कर्मचारियों के चक्कर काट चुके थे अब जब सीएम देवभोग आने की खबर सुन कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार मूर्ति का अनावारण होने आशा की किरण जगी है जिससे ना केवल स्वतंत्रता संग्राम के परिवार बल्कि ग्रामीण एवं आसपास क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर देखने को मिल रहा है ।
पूरे क्षेत्रवासी भी चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के कर कमलों से ही इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारक का अनावरण हो, क्योंकि पिछले तीन वर्ष से मूर्ति का अनवारण नही हो पाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के लिऐ बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण बात है। जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के द्वारा इस मूर्ति के अनावरण को लेकर प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल को आवेदन निवेदन कर चुका है इसी उम्मीद के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार आगामी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्मारक को सजाने में लगे हुए है। क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिए थे कि जब भी मैं देवभोग दौरे पर आऊंगा तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारक का अनावरण अवश्य करूंगा, इसी उम्मीद के भरोसे सेनानी के परिवार स्मारक के आसपास साफ-सफाई एवं साज सज्जा बिना किसी के आर्थिक सहयोग से स्वयं के राशि से तैयारी करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
यहां बताना लाजमी होगा कि पूर्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारक का अनावरण करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के पर पोते स्वर्गीय राजेश पांडे ने भी इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारक का अनावरण करने के लिए जी तोड़ मेहनत किए थे इसके बावजूद अनावरण नहीं हो पाना दुर्भाग्य की बात रही एवं उनका स्वर्गवास भी हो चुका है स्वर्गीय राजेश पांडे के स्वर्गवास होने के बाद इस स्मारक का अनावरण करने का बिड़ा वर्तमान में उन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य एवं युवा समाज सेवक आशीष पांडे ने उठाया है।