राजराजेश्वरी मंदिर में भक्तों ने किया हवन व कन्या पूजन

0
Spread the love

जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में विराजित भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी ललिता प्रेमाम्बा माता की आज प्रातः काल अष्टमी की संध्या पूजन के साथ नवमी की महा पूजन आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने सम्पन्न कराया। इस उपलक्ष्य पर हज़ारों की संख्या में भक्तगण रायपुर , बिलासपुर, बेमेतरा, महासमुंद तथा रायपुर से संलग्न गांवों से उपस्थित हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर आरती किये। इस शुभ अवसर पर आचार्य धर्मेंद्र, आचार्य महेंद्र तिवारी, गौतम मिश्रा, एमएल पांडेय, डीपी तिवारी, रिद्धीपद, रत्नेश शुक्ला, सोनू चंद्राकर, मयंका पांडेय, ज्योति नायर, योगेश शर्मा, मनोज तिवारी, विजय अग्रवाल, आशुतोष पांडेय, अरुण उपाध्याय, बीआर पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, एसएस सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, मठ के पुरोहित पंडित राम कुमार शर्मा व आदि भक्तों ने एक साथ मिलकर पुष्पांजलि अर्पित किए एवं हवन में सम्मिलित हुए। आचार्य धर्मेंद्र ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन व आहुति सम्पन्न करवाये और प्रत्येक को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्रदान किये। इसके पश्चात 250 कन्यायों का पूजन ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने विधि सम्मत मंत्रोच्चारण के साथ किया तथा कन्या भोज आश्रम परिसर में करवाये। अमृता पांडेय, कस्तूरी चटर्जी, अवंतिका पांडेय, ज्योति नायर, तारिणी तिवारी, मयंका पांडेय, सुमिता नायक व अन्य महिलाओं ने दुर्गा रूपी कन्यायों का आरती किये , उन्हें भगवती का श्रृंगार, चुनरी इत्यादि भेंट किये और उनके पैर छुंकर आशीर्वाद ग्रहण किये। कन्या भोजन पश्चात महा भंडारे का आयोजन शंकराचार्य आश्रम में आयोजित किये गए जिसमे हजारों की संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए। आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने बताया कि सोमवार 26 मार्च को भगवती राजराजेश्वरी को 56 भोग अर्पण किया जाएगा तथा दोपहर 1 बजे ज्वारा एवं ज्योत का विसर्जन किया जाएगा। आज के विशेष पूजन तथा रामनवमी के शुभ अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में संचालित वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी – अभिनव पांडेय, मनीष शर्मा, अमरदीप शर्मा, सत्यम तिवारी, रुद्राभिषेक तिवारी, हर्षित तिवारी, ऋषभ दुबे उपस्थित हुए और अपनी सहभागिता प्रदान किये। उक्त जानकारी शंकराचार्य आश्रम रायपुर के समन्वयक एवं प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी ने विज्ञप्ति जारी कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed