ब्लाक स्तरीय युवा उत्सव का किया जा रहा है आयोजन… डौंडी ब्लाक के लिए बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2. मे हुआ संपन्न.

0
Spread the love

बालोद.. छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार क्षेत्रीय कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने युवा उत्सव का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है इसी के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद द्वारा डौण्डी मे 18 नवंबर 2022 को ब्लाक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 राजहरा में संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, अध्यक्षता जेएस भारद्वाज वि.ख.शि.अ.डौंडी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक बाम्बेश्वरजी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजहरा, प्रशांत बोकड़े जी, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बालोद, श्री समीर स्वरूप जी सीजीएम के प्रतिनिधि के रूप में नितेश सर,विवेक मसीह, पार्षद स्वप्निल तिवारी, प्राचार्य क्रमांक 2 श्री विजय सिंह पवार, सहा.वि.खं.शिक्षा अधि. योगेंद्र देवांगन जी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा-अर्चना के बाद राज्य से हुआ तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया आज के इस कार्यक्रम के संबंध में स्वागत भाषण हेतु जे.एस. भारद्वाज जी व कार्यक्रम प्रतिवेदन इस कार्यक्रम के नोडल चंद्रशेखर पवार द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों को आशीष एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नींबू नायर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की राज्य सरकार की यह ऐसी योजना है जिसमें क्षेत्रीय लोगों को अधिक से अधिक मंच प्रदान करना, विलुप्त हो रही संस्कृति व विधा को बचाने व लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है मुख्य अतिथियो ने सभी लोग को बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी। अतिथि उद्बोधन के बाद सभी विधाओं के निर्णयको को फाइल सौंपकर सभी कार्यक्रम प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की गई।बी.ई.ओ भारद्वाज जी ने बताया कि कुल 37 विधाओं के लिए डौंडी ब्लाक से 500 बच्चों की उपस्थिति रही‌।लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, सुगम वादन, शास्त्री नृत्य व गायन मुख्य मंण पर आयोजन हुआ ।एवं अन्य विधा निबंध, वाद-विवाद, तत्कालीक भाषण,कक्ष में की गई। फुगडी,भौंरा,गेड़ी, कबड्डी खो खो मैदान में आयोजित की गई। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में चक्षनित बच्चों की सूची इस प्रकार है
लोक नृत्य 15 से 40 वर्ष
ओमेश्वरी एवं साथी खलारी, लोकगीत 15 से 40 वर्ष राहुल दास मानिकपुरी दल्ली राजहरा, 40 से ऊपर -झमित सहारे दल्ली राजहरा, एकांकी नाटक 15 से 40 कुशल कुमार एवं साथी खल्लारी, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी शैली 15 से 40 वर्ष में कु.निकिता यादव, 40 वर्ष से ऊपर शैलेन्द्र भोई जी राजहरा, शास्त्री वादन (तबला) 15 से 40 वर्ष राहुल गंधर्व राजहरा, शास्त्रीय नृत्य कत्थक 15 से 40 जागृति साहू, वक्तृत्व कला 15से40 आदित्य कुमार गुप्ता चिखलाकसा, 40 से ऊपर रामकुमार प्रजापति सूरडोंगर, सुआ नृत्य पायल एवं साथी, पंथी नृत्य बालक डौण्डी, करमा नृत्य के लिए अर्पणा एवं साथी सूर डोंगर, सरहुल कुआंगोदी, बस्तरिया डोमेंद्र एवं साथी कुसुमकसा, राउत नाचा इंद्राणी एवंं साथी गुजरा, फुगड़ी क. दीक्षा कुआंगोदी, भौरा- वेदप्रकाश कुआंगोंदी , गेड़ी विमल कुमार कुआगोंदी, पारंपरिक वेशभूषा 15से40 मिनी साहू चिखलाकसा, 40 से ऊपर झमित साहु, फूड फेस्टिवल – वंदना साहू , बिटाल, वाद विवाद 15से40 -पक्ष युवराज, विपक्ष गुंजा परमार, 40 से ऊपर पक्ष धर्मेंद्र श्रवण खलारी, विपक्ष रामकुमार प्रजापति सूरडोंगर, निबंध 15 से 40 वर्ष गुंजेश्वरी, 40 से ऊपर -श्री धर्मेंद्र श्रवण खलारी, चित्रकला 15से40- साहिल कुमार बिटाल, कबड्डी बालक 15 से 40 वर्ष कोटागांव, बालिका वर्ग में राधिका एवं साथी पुसावड, खो-खो बालक 15 से 40 वर्ष कुंआगोदी , बालिका वर्ग भैंसबोड, कुश्ती में आलमीन 56 से 60 केजी, सौरभ 61 से 65 केजी, प्रीतम 41 से 45 केजी राहुल इनका 51 से 55 केजी, पंकज 46 से 50केजी के लिए चयन हुआ है चयनित समस्त प्रतिभागी डौण्डी ब्लाक का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित सभी प्रतिभागी आधार,बैंक पास बुक की कापी,दो फोटो के साथ पंजीयन फार्म को भरकर ब्लॉक नोडल अधिकारी चंद्रशेखर पवार 9770650128 के पास 22.11.22 तक जमा करेंगे ।आभार प्रदर्शन सोहन साहु प्राचार्य खैरवही ने किया‌।

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed