जामगांव हाई स्कूल में छात्राओं को किया गया निशुल्क साइकिल वितरण*  *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

देवभोग । शासकीय हाई स्कूल जामगांव विकासखंड देवभोग में आज छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के *सरस्वती नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना* के तहत कक्षा 9वी में अध्ययनरत हितग्राही बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित किया गया ।साइकिल वितरण में पधारे मुख्य अतिथि श्री धनीराम हरपाल (अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति) एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संस्था के कक्षा नवमी अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग गरीबी रेखा से नीचे के कुल इक्कीस छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण अतिथियों के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री सुशील कुमार अवस्थी ने शासन की इस योजना के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया गया । शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री धनीराम हरपाल एवं सदस्य श्री बलराम नागेश ने सभी छात्राओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए साइकिल से स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर श्री केदार शंकर साहू, श्री मोहनलाल नागेश, श्री बिहारी मरकाम ,श्री राजाराम, श्री राधेश्याम यदु, एवम संस्था के शिक्षक उपस्थित थे ।

हितग्राही छात्रा कुमारी योगेश्वरी नागेश ने साइकिल मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम साइकिल से समय पर विद्यालय पहुंच सकते हैं एवं अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकते हैं ।

छात्रा सानिया ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पहले मैं अपने घर रोहनागुड़ा से अपने विद्यालय हाई स्कूल जामगांव हमें पैदल आना पड़ता था किंतु अब साइकिल से नियमित रूप से विद्यालय आने से समय की बचत होगी एवं अब मेरा मन पढ़ाई में और अधिक लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed