आरआईटी के विद्यार्थियों ने पक्षियों को बचाने हेतु दिया संदेश।
रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने गर्मियों में पक्षियों को पानी के अभाव में जान न गंवाना पड़े इस हेतु मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में आरआईटी के मैकेनिकल, सिविल, बियोटेक्नॉलॉजी, ईटी एंड टी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने राहगीरों को सकोरे बांटे साथ ही यह भी उनसे कहा कि इस गर्मी के मौसम में पानी न मिलने के कारण हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हो जाती है इसलिए वे अपने घर के टेरेस, छत इत्यादि जग्य पर सकोरे में चावल के दाने और पानी भरकर रखे जिससे समय पर पक्षी अपना भूख और प्यास बुझा सके। साथ ही विद्यार्थियों ने उन्हें गौ माता तथा अन्य पशुयों हेतु घर के बाहर पानी की व्यवस्था करने हेतु आग्रह किया। आरआईटी के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पानी बचाने हेतु भी संदेश दिया तथा सभी से रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रीसायकल ऑफ वेस्ट वाटर के बारे में भी बताया। इस अवसर पर आरआईटी की ईटी एंड टी की विभाग प्रमुख ज़ुनूबिया अली एवं अन्य विद्यार्थी गण उपस्थित हुए और लोगों को जागृत किया।
आरआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के बीबीए तथा एमबीए के विद्यार्थियों ने नगर निगम रायपुर विजिट किया तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ साथ निगम के विभिन्न कार्यों तथा योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किए और कार्यों को देखा। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे खुद विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उन्हें जानकारी प्रदान किये साथ ही नगर निगम रायपुर के अभियंता ने विस्तृत जानकारी रिटकॉम
के विद्यार्थियों को दिए। इस अवसर पर रिटकॉम के प्राचार्य डॉ समीर ठाकुर, डॉ दीप्ती बघेल, डॉ सुचित्रा राठी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।