बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को थाना गुरूर का भ्रमण कराया गया. महिला एवं बाल अपराध संरक्षण अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की गई…
बालोद–आज दिनांक 17.11.2022 को कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, गीता वाधवानी के मार्गदर्शन एवं डॉ. भानुप्रताप साव के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी व सायबर टीम बालोद और चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत् स्कूल के बच्चो को पुलिस थाना/चौकी का भ्रमण करने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दिया गया।
जिला बालोद के थाना गुरूर में शास.पूर्व माध्य.शाला कोलियामार के छात्र-छात्राओं को थाना गुरूर का भ्रमण कराया गया जिसमें रोजनामचा कक्ष, रीडर कक्ष, बंदीगृह कक्ष, बाल मित्र कक्ष,सी.सी.टी.एन.एस.कक्ष की कार्यप्रणाली की जानकारी दिया गया एवं छात्रा साक्षी ठाकुर को थाना प्रभारी के पद व कार्यप्रणाली को अवगत कराते हुये, पद का सम्मान दिया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी,सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा की जाकर नागरिको को जागरुक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में थाना गुरूर से सउनि भुजवल साहू, प्र.आर.राजेश टंडन, म.प्र.आर.नर्मदा कोठारी, सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आर. योगेश कुमार गेडाम, महिला सेल बालोद से सउनि सीता गोस्वामी, म.आर. दुलेश्वरी साहू एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, चाइल्डलाइन बालोद से समन्वयक वेद प्रकाश साहू, पूजा साहू, शिव साहू उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट