राशन दूकान बंद होने से मैनपुर – देवभोग में मचा हाहाकार | राशन नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग और विकलांग को भूखे मरने के हालात | भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने जिला प्रशासन को कहा – राशन दूकान नहीं खोला गया तो मैनपुर – देवभोग में 21 नवम्बर को आम जनता के साथ करेंगे चक्काजाम |
रायपुर | राशन नहीं मिलने से परेशान मैनपुर देवभोग की आम जनता ने 21 नवम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है | मैनपुर देवभोग की आम जनता ने बताया है की राशन दूकान को बंद कर दिया गया है जिस कारण से आम जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है | राशन नहीं मिलने से आमजनों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है | राशन नहीं मिलने से बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग सबसे ज्यादा परेशान है | बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाले राशन के ऊपर निर्भर रहते है | राशन नहीं मिलने के कारण में बुजुर्ग और विकलांग को भूखे मरने के हालात बन गए है | हर रोज बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग कार्डधारी राशन लेने के लिए राशनदुकानों तक भी पहुँच रहे है लेकिन दुकान बंद होने से मायूस होकर वे घर लौटने को मजबूर है | इस कारण से राशन नहीं मिलने से परेशान मैनपुर देवभोग की आम जनता ने 21 नवम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है |
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा की आम जनता बहुत परेशानी में है अपने अधिकार के लिए आम जनता हो लड़ने का अधिकार है | लोगो को कई माह से राशन नहीं मिल पा रहा है आम जनता के द्वारा मुझे लगातार बताया गया है की राशन पाने में बहुत पेशानी हो रही है आम जनता को सही समय पर सही मात्रा में राशन नहीं मिल पा रहा है | भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा की हम आम जनता के साथ है और आम जनता के हक़ के लिए हम सब साथ मिल कर आवाज उठाएंगे | जिला प्रशासन को समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए परन्तु किसी प्रकार का कोई कार्यवाही होते नहीं दिखाई दे रही है | ऐसी स्थिति में केवल आम जनता ही प्रताडीत हो रही है समस्या का समाधान नहीं करके प्रशासन आम जनता पर अत्याचार कर रहा है | प्रशासन तुरंत ही आम जता को राहत प्रदान नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा | 20 तारीख तक राशन दूकान नहीं खोला गया तो मैनपुर देवभोग की आम जनता के साथ 21 नवम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया गया है |
ज्ञात हो की गरियाबंद जिले सहित मैनपुर देवभोग ब्लॉक के 128 राशन दुकान के संचालकों ने राशन दुकान बंद कर शासन के राशन आबंटन के दौरान किये गए कटौती का विरोध किया है | राशन दुकान विक्रेताओ ने साफ कर दिया है कि ज़ब तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण भंडारण नहीं किया जायेगा, तब तक सभी पीडीएस की दुकानों को बंद रखा जायेगा सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में माह नवंबर 2022 का चावल, शक़्कर एवं नमक सभी पीडीएस दुकानों में आबंटन के हिसाब से कम प्राप्त हुआ है…जिससे विक्रेता को नवंबर माह में राशन वितरण करने में अधिक परेशानी हो रही है.. विक्रेताओं ने बताया कि विगत वर्ष सन 2016 के दिसम्बर से ऑनलाइन वितरण प्रारम्भ हुआ है.. जिसमें ऑनलाइन अपलोड सही रूप से नहीं हो पाया है.. जिसके चलते ऑनलाइन मशीन में स्टॉक शेष रह गया था.. जबकि वर्तमान में पुराने स्टॉक के हिसाब से राशन कटौती कर भंडारण किया गया है |