ग्राम निपानी में 06 जुआरीयो के विरूद्ध किया गया कार्यवाही ..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद–श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बी एन मीणा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतिक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में एवं थाना बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार कर लगातार जुआ सट्टा शराब पर कार्यवाही की जा रही अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शरब बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बालोद से एक विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 16.11.22 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम निपानी तलाब के पास कुछ जुआरीयान पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर रेड कार्यावाही करने पर निम्न आरोपियों को किया गया गिरफतार :-

01. महेन्द्र कुमार पिता मोहन लाल उम्र 36 साल ग्राम बोरगहन थाना रनचिरई जिला बालोद ।

02.ज्ञानेन्द्र कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 30 साल ग्राम मटिया थाना रनचिरई जिला बालोद।

03. सुमेन्द्र कुर्रे पिता छन्नू राम कुर्रे उम्र 42 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद ।

04.गिरीश चन्द्राकर पिता बिसाहू राम चन्द्राकर उम्र 40 साल ग्राम अचौद थाना रनचिरई जिला बालोद ।

05.रामकुमार चन्द्राकर पिता शत्रुधन उम्र 52 साल ग्राम चाराचार थाना रनचिरई जिला बालोद |

06.नीलकंठ साहू पिता दिनेश साहू उम्र 28 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद ।

उक्त आरापियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 6600 रू. बरामद कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

अपराध क्रमांक :- 537/22

धारा: 13 जुआ एक्ट

बरामद :- 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 6600 रू.।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed