थाना रनचिरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाठागांव (आर) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया जा रहा 03 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा व अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा किया गया उद्घाटन..  

0
Spread the love

बालोद–श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद के निर्देशानुसार थाना रनचिरई के द्वारा ग्राम भाठागांव (आर) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दिनांक 16.11.2022 से 18.11.2022 तक 03 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आज दिनांक 16.11.2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा व श्री हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री राजेश बांगड़े उप पुलिस अधीक्षक बालोद, श्रीमती गोमती साहू जनपद सदस्य गुण्डरदेही के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उप निरीक्षक श्री यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, श्रीमती शशीकला साहू सरपंच ग्राम पंचायत भाठागांव (आर), श्री अखिलेश मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत रनचिरई, श्री दुलार सिंह नौरगे सरपंच ग्राम पंचायत तवेरा, श्री ओमप्रकाश यादव सरपंच ग्राम पंचायत सियनमरा, श्री संतराम चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत बोरगहन, श्री रामेश्वर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल डा. प्रदीप साहू, रवि तिवारी, थाना रनचिरई स्टाफ एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की आवश्कता एवं महत्व के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा द्वारा खिलाड़ियों का तिलक लगाकर व टास कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्बोधन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा द्वारा पुलिस और जनता के मध्य मधुर संबंध बनाये रखने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को आवश्यक एवं कारगर पहल बताते हुए कहा कि विगत 02 वर्ष में कोरोना के प्रभाव के कारण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था, जो इस वर्ष थाना रनचिरई एवं ग्रामवासियों के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सराहनीय पहल है। खेल व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, सभी उम्र के लोगों को खेल से जुड़ा होना चाहिए। इसके साथ ही ग्रामीणों से किसी प्रकार की शिकायत एवं समस्या के संबंध में भी पूछे, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा कानून व्यवस्था सही होना बताये। आज कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम रनचिरई, भाठागांव आर, झोफरा, बोरगहन, अचौद, जोरातराई, खुटेरी, मोखा, परसदा, बेलौदी, सियनमरा, भुसरेंगा, पांगरी, सुखरी एवं अन्य विभिन्न गांवों के टीम उपस्थित हुए

प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें भाग ले रही हैं, विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 10,001 रू0, द्वितीय पुरस्कार 6001 रू0, तृतीय पुरस्कार 3001 रू0, चतुर्थ पुरस्कार 1501 रू0 तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदाय किया जाना है। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed