एसएसपी अमरेश मिश्रा ने आरक्षकों को पुरस्कृत किया।
खबरीलाल रिपोर्ट : थाना खमतराई मे प्रार्थी मुनीराम राय ने 19.03.18 को रिपोर्ट दर्ज कराया था की 19.03.18 को वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. मशीन भनपुरी मे पैसा निकालने लने गए थे। एटीएम के बाहर आरोपी अज्ञात आई 10 कार क्र एच.आर.05—एएन/2622 सवार व्यक्ति ने आकर प्रार्थी से एटीएम कार्ड लूट कर भाग रहे थे जिस पर थाना खमतराई मे अपराध क्रमांक 176/18 धारा 392 तहत कार्यवाही किया गया था । 20.03.18 को भनपुरी चौक के पास थाना खमतराई के आरक्षक अविनाश कुमार देवांगन एवं उमेश पटेल द्वारा डिवटी के दौरान प्रकरण के आरेापियो को कार मे देखकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें पकड़ा तथा उनके कब्जे से 38 एटीएम कार्ड जप्त किया। खबरीलाल के मिले खबर के अनुसार आरोपियों से पूछताछ मे उन्होंने काबुल किया कि वे अन्य राज्यों मे भी इसी प्रकार से लूट कर घटना को अंजाम दिया था । इस उल्लेखनिय कार्य के लिए रायपुर शहर के दबंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमरेश मिश्रा के द्वारा अपने कार्यालय मे थाना खमतराई के दोनो आरक्षको को थाना प्रभारी पूर्णिमा लांबा की उपस्थिति मे 1500 रू नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के साथ ही प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।