सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर ग्राम पेवरो मे… ज्ञान ज्योति स्कूल के छात्राओं द्वारा किया जा रहा है प्रेरणा गीत के साथ बौद्धिक परिचर्चा…
बालोद गुरूर.. ज्ञान ज्योति विद्यालय द्वारा ग्राम पेवरों में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसका 15 नवंबर 2022 को द्वितीय दिवस था जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः काल उठकर प्रेरक नारे और प्रेरणा गीत का गुंजन करते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया गया तथा परियोजना कार्य के माध्यम से गांव वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
दोपहर 3:00 शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय के भौतिकी शास्त्र के प्रोफेसर श्री एल आर हिरवानी सर तथा राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉ वाय के धुर्वे सर का आगमन हुआ जिन्होंने हमारे शिविरार्थियो तथा ग्राम वासियों के समक्ष “ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर अपने बातों को रखा साथ ही प्रोफेसर एल आर हिरवानी सर द्वारा भौतिकी विषय के बारे में हमारे शिविरार्थियो को बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की गई तत्पश्चात हमारे शिविरार्थियो के द्वारा रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर सरपंच माधुरी ज्योति, ग्राम पटेल भूपेश गञीर , खिलेश्वर केहरी, कुशल किशोर (शिक्षक), दुलार साहू पत्रकार, प्राचार्य प्यारे लाल साहू , सहायक कार्यक्रम अधिकारी ओमेन्द्र यादव , गायत्री साहू , जागेश्वर यादव एवं सभी बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन सतीश साहू और दीपांजली साहू ने किया।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट