व्यवसाय मूलक प्रशिक्षण प्राप्त करने कुरूद पहुंचे बालोद के जल मितान. तकनीकि बारीकियों का जानकारी ले रहे है ,बालोद के जल मितान..
धमतरी/बालोद जल जीवन मिशन और एफएचटीसी के माध्यम से नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर जल आपूर्ति हेतु नियमित बुनियादी ढांचा का रख रखाव एवं परिचालन हेतु जिले लगभग 40 जल मितानों को कुरूद स्थित प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्लंबर , इलेक्ट्रेशियन ट्रेड पर दिया जा रहा है, 15 नवंबर से प्रारंभ इस प्रशिक्षण मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन , जल जीवन मिशन राज्य इकाई
छत्तीसगढ़ जिला इकाई बालोद , प्रथम शिक्षण संस्थान , यूनिसेफ के माध्यम से संयुक्त रूप से आयोजित है, इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण स्थल तक लाने से लेकर आवास भोजन , यूनिफार्म, जूता, सेफ्टी जैकेट आदि निशुल्क दिया जा रहा है, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम शिक्षण संस्थान में चल रहे इस प्रशिक्षण में युवाओं को प्लंबर ,इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के साथ व्यवहार शिक्षा, नैतिक शिक्षा की जानकारी दी जा रही है जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने एवम संवारने में अहम भूमिका , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता श्री आर के धनंजय ने कहा कि जल मितानो को इस प्रशिक्षण से बेहतर व्यवसाय के अवसर भी प्राप्त होंगे साथ साथ जल जीवन मिशन के कार्य पर प्रगति आएगी , आज के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेन्द्र अंधारे , मिथलेश कुमार जिला परियोजना समन्वयक (बालोद) , डाक्टर दीनानाथ यादव जिला समन्वयक धमतरी, शिक्षण संस्थान प्रभारी श्री दुलेश्वर साहू, मास्टर ट्रेनर्स श्री नवनीत साहू, महेंद्र साहू, सहायक ट्रेनर ओमकार , अनुज, एकलव्य , शीतल साहू, हसीना नेताम, भोज साहू उपस्थित रहे ।