बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत् पुरूर स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान. यातायात सड़क सुरक्षा, बेड-टच गुड-टच, महिलाओ एवं बच्चों संबंधी होने वाले अपराधों के संबंध में दिया गया जानकारी…
बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बांगडे के मार्गदर्षन में एवं निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक बच्चों का संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बालकों, अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक करने के उद्देष्य से ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ का उद्घाटन समारोह दिनांक 14 नवम्बर (बाल दिवस) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में आयोजित किया गया था। ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ कार्यक्रम के तहत् ही आज दिनांक 15.11.2022 को पुरूर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गयाा
इस कार्यक्रम में बच्चों को यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात संकेतों लाल/हरा/पीला सिग्नल के बारे में, रेड सिग्नल जंप नहीं करने, संयमित गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने एवं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ड्रायविंग लायसेंस बनावाकर ही वाहन चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने संबंधी जानकारी दिया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया। बच्चों को बेड-टच/गुड-टच के संबंध में जानकारी दिया गया व महिलाओं एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों से बचने के लिए विभिन्न तरीकों एवं बच्चों के शोषण के विरूद्व अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में पुरूर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं 100 से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट