योग आयोग के अध्यक्ष ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त) ने आज प्रातः पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी छबिराम साहू द्वारा रायपुर के अनुपम गार्डन में योग शिविर के साथ साथ अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और योग के बारे में उपस्थित योगार्थियों को जानकारी प्रदान किये तथा सभी साथ मिलकर प्राणायाम व योग अभ्यास किये । तत्पश्चात योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी छबिराम साहू, पुखराज जैन, ज्ञान चंद जैन, विजय लाहोटी, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती हेमा, श्रीमती सावित्री व आदि ने अमर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर तथा पुष्गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए तथा अनुपम गार्डन से योग जागरण यात्रा के द्वारा लोगों को योग के प्रति जागरूक किये तथा दिन दयाल उपाध्याय नगर में भी योग जागरण यात्रा कर वहाँ के रहवासियों को योग के बारे में बताए।
योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अनुपम गार्डन के योग जागरण शिविर में उपस्थित लोगों से कहा कि योग साधना ही एक मात्र साधना है जिससे आप तन और मन से स्वस्थ रह सकते हैं। कई रोगों को प्राणायाम कर के दूर भगाया जा सकता है जिस हेतु प्रत्येक को अनुलोम विलोम, कपाल भारती प्राणायाम प्रतिदिन करना चाहिए। योग के माध्यम से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे अनायास ही कोई रोग आपको नहीं होगा। योग व प्राणायाम से व्यक्ति नशा के आदि से मुक्त होकर सुंदर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। छत्तीसगढ़ योग आयोग का एक ही लक्ष्य है कि समूचे छत्तीसगढ़ वासी रोजाना योग अभ्यास करें और स्वस्थ समाज का निर्माण कर।