बाल दिवस. के अवसर पर बिमार बच्चे की हाल चाल जानने पहुंची सरबदा.. कहा इलाज के लिए होगी हरसंभव मदद.. संध्या अजेंद साहू. आर्थिक सहयोग कर कहा बच्चों की मदद करना ही भावी पीढ़ी का नीव मजबूत करना है..
बालोद. गुरूर. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरबदा के छोटे बच्चे (इतेश साहू उम्र 2 वर्ष) जो केन्सर जैसी बड़ी बीमारी से विगत एक माह से अस्पताल में लड़ाई लड़ रहा है उनके घर जा कर परिवार से मुलाकत कर हाल-चाल जाना. उन्होंन कहा कि
लोगों की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य,परम धर्म है. एक ओर पूरा देश आज बाल दिवस मना रहे हैं. वहीं एक परिवार एसा भी है. जो अपने बीमार बच्चे की इलाज के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. जैसे ही बीमारी से पीड़ित बच्चे के बारे में जानकारी हुई परिवार के लोगों से जानकारी लेने ग्राम सरबदा पहुंचीं. संध्या अजेन्द्र साहू. वहीं परिवार को आस्वस्त किया कि आवस्यकता पड़ने पर आप हमसे संपर्क जरुर करेंगे बच्चे की स्वास्थ लाभ के लिए कामना करते हुए कहा कि अच्छे ईलाज के लिए अगर एम्स हास्पीटल रायपुर या दिल्ली ले जानी पड़ी तो मै पुरा सहयोग सांसद श्री मोहन मंडावी जी के माध्यम से करूंगी ।बालोद जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के
विकास के लिए हमेशा तैयार रहती है. क्षेत्र में हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वे आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वे आम तौर पर क्षेत्र में किसी भी गांव में आम लोगों की सुख मे दुख में शामिल होते रहते हैं. आज बाल दिवस पर प्रदेश के सभी लोगों बधाई देते हुए कहा बच्चों की मदद करना ही. आने वाले पीढ़ी की नीव मजबूत करना है.
बालोद जिला के गुरुर जनपद पंचायत की सदस्य संध्या अजेन्द्र साहू ने उस परिवार को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान की।
पुरे बालोद जिले में यह चर्चा हर जगह हमेशा बनी रहती है कि. गुरुर की जनपद सदस्य संध्या अजेन्द्र साहू जो की भारतीय जनता पार्टी की नेत्रि है उनका सहयोग हर गांव के कार्यक्रम से लेकर ग्रामीण विकास के लिये तत्पर रहती है. चाहे किसान, मजदूर जनता के मुद्दों को सभा पटल पर रखने वाली हो या फिर सामाजिक कार्यो में समाज सेवा रूप में जानी जाती हैं . जिनकी लोकप्रियता राजनीति छेत्र में काफी कम समय में 3 वर्ष मे बड़ी उपलब्धि है।मंचीय उदबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र शासन की योजनाओं को जनता तक दमदारी से पंहुचाने वाली जन- प्रतिनिधि कहलाती है. भाजपा नेत्री के इस कार्य से खासकर युवाओ मे भाजपा के प्रति रुझान बढ़ी है. क्षेत्र में सतत जनसंपर्क कर आम लोगों के बीच पहुंच कर जनसेवा के लिए हमेशा तैयार रहने के कारण ही लोकप्रिय हैं।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट