डीएवी स्कूल मुंगझर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने की मस्ती* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

*डीएवी स्कूल मुंगझर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने की मस्ती*

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

*देवभोग-* डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगझर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। भजन, कविता, भाषण , फैंसी ड्रेस का मंचन और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्राचार्या सुमिता सिंह ने मां सरस्वती और चाचा नेहरू के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l प्राचार्या ने अपने संबोधन में बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को आशीर्वाद दिया l उन्होंने आगे कहा कि डीएवी स्कूल मुंगझर इस क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल है जहां पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां को भी महत्व दिया जाता है जिसमें खेलकूद ,संगीत शिक्षा ,एरोबिक डांस ,कंप्यूटर शिक्षा ,नैतिक शिक्षा, धर्म शिक्षा ,डिजिटल क्लासरूम ,हवन पूजा आदि जैसे बहुत से क्रियाकलाप कराए जाते हैं।

*विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन*
कक्षा एलकेजी से कक्षा 4 तक के बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस का प्रस्तुतीकरण किया गया
कक्षा 4 से 12 तक के छात्र – छात्राओं के मनोरंजन के लिए सिंगल रेस, फ्रॉग रेस, खोखों, म्यूजिकल चेयर, डोज बॉल आदि खेल प्रतियोगिताएं रखा गया था l अंत कक्षा 12 के छात्रों और शिक्षकों के बीच खोखों खेल हुआ जिसमें खेल ट्राई हो गया l बाल दिवस बच्चों के लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed