विश्व प्रसिद्ध भोला पठार में हुआ राज्य स्तरीय रामधुनी महासम्मेलन. भगवान बिरसा मुंडा जयंती की पूर्व संध्या में हुआ कार्यक्रम.. दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक…

0
Spread the love

बालोद..जिले के सुप्रसिद्ध विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भोला पठार पर्रेगुडा करहीभदर बालोद में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित आदिवासी संस्कृति से ओत प्रोत राज्य स्तरीय रामधुनि महासम्मेलन एवम सामाजिक समरसता सम्मेलन एवम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी। सांसद श्री मोहन मंडावी जी एवम श्री केदार कश्यप जी के कर कमलों से हुआ प्रतिभाओं का सम्मान।

कार्यक्रम में….. भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, श्री विकास मरकाम प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, श्री गंभीर सिंह ठाकुर पूर्व सीएमओ दुर्ग ,श्री केके खेलवार सेवानिवृत्त आईएफएससी ,जगदीश देशमुख राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक एवं समाजसेवी,श्री बीएल कुर्रे, श्रीमती सोना देवी देशलहरे अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्री अश्वन बारले सांसद प्रतिनिधि, श्री अजेंद्र साहू सदस्य दूरसंचार विभाग, श्रीमती गीता बंजारे श्री मनीष पारक, श्री नितेश गेंद्रे ,श्रीमती द्रोपति कृष्णा कुमार वर्मा जनपद पंचायत बालोद ,श्री विमला देहारी सरपंच परेगुडा ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित भी किया गया।
रामधुनी रत्न सम्मान, कलाश्री सम्मान, कला साधक सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, सामाजिक पुरोधाओं के नाम सम्मान ,छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान आदि से सम्मानित किया गया।भगवान बिरसा मुंडा की सजीव झांकी का सभी अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया।
आयोजन समिति ….. श्री राम जी ठाकुर अध्यक्ष,सुखदेव निशादअध्यक्ष रामधूनी महासंघ ,सुश्री अमृता बारले कार्यक्रम संयोजक ,डॉ राधेश्याम बारले कार्यक्रम प्रभारी, डॉ अजय मोहन सहाय कार्यक्रम समन्वयक, भुवन विजय, हीरालाल यादव , मंच संचालक भूपेंद्र कुमार चाणक्य आदि ने इस कार्यक्रम की विशेष रूपरेखा तय की थी।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed