” रस ऑयल्स ” एशिया के बेस्ट आर्गेनिक प्रोडक्ट के लिए नॉमिनेट हुआ।
रायपुर शहर की यंग इंटरप्रेन्योर शुभीका जैन ने “रस” के नाम से आर्गेनिक ऑयल्स निर्मित की है जो एशिया के बेस्ट आर्गेनिक प्रोडक्ट केटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है जिसे न केवल रायपुर बल्कि समस्त छत्तीसगढ़ के जनता का
आशीर्वाद वोट के रूप में चाहिए जिससे शहर की बेटी के ब्रांड “रस ऑयल्स” को एशिया का बेस्ट आर्गेनिक प्रोडक्ट का अवार्ड मिल सके। यह अवार्ड आपका है, यह आपका गर्व है कि आपके शहर / राज्य की बेटी अपने मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंची। नीचे के लिंक को क्लिक कर आप अपना वोट ” रस ऑयल्स ” को दे सकते हैं।
“रस ऑयल्स” हैदराबाद, बेंगलुरु, मुम्बई आदि शहरों में अपना एक स्थान बनाया है साथ ही दुबई, सिंगापुर आदि देशों से डिमांड भी आ रही है। यह प्रोडक्ट पूर्ण रूप से आर्गेनिक तो है ही साथ ही साथ यह शरीर के स्किन के लिए भी अत्यंत लाभदायक है। रस ऑयल्स की शुद्धता से मनुष्य के माइंड, बॉडी एवं सोल पवित्र होता है। इसका एसेंस बहुत ही पवित्रमय वातावरण निर्मित करता है जिससे मनुष्य का घर, आफिस पवित्रमय बन जाता है। आर्गेनिक रस ऑयल्स को सेरामिक डिफ्यूजर में रखकर घर, आफिस को पवित्रमय बना सकते हैं। रस की खुशबू से मनुष्य को आध्यात्मिकता, स्पिरिचुअलिटी का अहसास होता है जिससे वातावरण में पॉजिटिव ऊर्जा विचरित