*ग्राम पंचायत ढोडरा में पहुंची जांच टीम।* सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गोहरपदर/ तुलसीराम नागेश
गोहरापदार । गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा ऐसा ही एक मामला मैनपुर विकासखंड के पंचायत ढोडरा के सरपंच सचिव द्वारा कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का राशि आरहण कर हितग्राहियों को भुगतान नहीं करने एवं उक्त राशि को गबन करने के संबंध में श्री केदार सिन्हा पिता रुस्तम सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किया जिससे जांच टीम गठित कर ग्राम पंचायत भवन ढोडऱा में सरपंच सचिव एवं ग्रामीण के सामने जब जांच टीम पहुंची जांच पड़ताल के समय अधिकारी द्वारा जब गौरीशंकर यादव शंकरलाल नागेश ध्रुव सिंह एवं वर्मा सचिव को 2021/2022 के रिकॉर्ड एवं केश बुक कार्यवाही रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज मांगे गए तब 4 सचिव द्वारा गोलमोल जवाब देकर अधिकारी समक्ष 1 सप्ताह की मोहलत मांगी गई जांच अधिकारी डीपी साहू ने कहा कि सचिव द्वारा रिकॉर्ड बही एवं अन्य दस्तावेज मांगे जाने पर पेश नहीं करने पर आगामी जांच दिनांक17 नवंबर 2022 को जांच पड़ताल की जाएगी। इससे साफ जाहिर होता है कि सचिवों के द्वारा बिना रिकार्ड के उपस्थिति होना सचिवों की लापरवाही की ओर इशारा करता है