छत के ऊपर पानी का टैंक लगाने के लिए शुभ दिशा :-पं देव नारायण शर्मा…
रायपुर–वास्तु विज्ञान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम यानी *नैऋत्य कोण* अन्य दिशा से ऊंचा और भारी होना शुभ फलदायी होता है।
इसलिए छत पर पानी का टैंक इस दिशा में लगाने से अन्य भागों की अपेक्षा यह भाग ऊंचा और भारी हो जाता है।
इसलिए उन्नति और समृद्घि के लिए दक्षिण-पश्चिक दिशा में पानी का टैंक लगाना चाहिए।
इस दिशा टैंक लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि इस दिशा की दीवार टैंक से ऊंची हो इससे आय में वृद्घि होती है और लंबे समय तक मकान का सुख मिलता है।
अगर दक्षिण पश्चिम दिशा में टंकी लगाना संभव नहीं हो तक पश्चिक दिशा में विकल्प के तौर पर टंकी लगाया जा सकता है।