पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त ट्रक को किया ज़ब्त…पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद गुरूर. जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के पुरुर चौकी पुलिस को गौ तस्करी करने वाले लोगों को पकडने में भारी बड़ी सफलता मिली है. घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन क्रमांक CG-24-5-7667 कीमती लगभग 20,00,000/रुपये को किया गया जप्त।. 33 नग पशु धन मवेशी को ग्राम चुल्हापथरा के गौशाला एवं ग्राम तुमराबहार के गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है ।

वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं.
1. सैय्यद नवसाद अली पिता सैय्यद लियाकत अली उम्र 42 वर्ष निवासी पठानपुर चौक वार्ड नं. 06 मुर्तिजापुर जिला अकोला (महाराष्ट्र),

2. शेख सलीम पिता शेख हुसैन उम्र 42 वर्ष साकिन बड़नेरा, जूनी बस्ती, चमन
नगर चौक वार्ड क्रमांक 41 थाना बड़नेरा जिला अमरावती (महाराष्ट्र),

3. इरफान खान पिता जहीर खान उम्र 42 साल साकिन बड़नेरा, जूनी बस्ती, चमन नगर चौक वार्ड क्रमांक 41 थाना बड़नेरा जिला अमरावती (महाराष्ट्र)

आरोपीयो के विरूध्द छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) के तहत की गई कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, अवैध शराब परिवहन व बिक्री, एवं पशु तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी०एन०मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद श्री राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को महाराष्ट्र के पशु तस्करी करने वाले तीन आरोपी को पकडने में बड़ी सफलता हासिल की गई।

विवरण :- संक्षिप्त इस प्रकार है कि बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम, नशीले पदार्थ के परिवहन, पशु तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 06.11.2022 को रात्रि करीबन 23.40 बजे वरिष्ठ अधिकारीयों के मौखिक निर्देश पर सउनि रूपेश्वर राम भगव व हमराह स्टाफ के शासकीय वाहन में रवाना होकर ग्राम पुरूर दुर्गावती चौक पर चेकिंग पाईट लगाकर आने जाने वाले वाहनो कि चेंकिग की जा रही थी उसी दौरान धमतरी की ओर से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक CG-24-5-7667 को हमराह स्टाफ के सहायता रोकने का प्रयास किया, जो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को न रोक कर अपने वाहन को भगाने लगा जिसे पीछा कर ग्राम कुम्हारखान के पास पकड़ा गया। उक्त वाहन में सवार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम इरफान खान पिता जहीर खान उम्र 42 वर्ष सा0 बडनेरा जूनी बस्ती चमन नगर चौक वार्ड क0 41 थाना बडनेरा जिला अमरावती महाराष्ट्र तथा बगल में बैठे दो व्यक्ति अपना नाम सैय्यद नवसाद अली पिता लियाकत अली उम्र 42 वर्ष साकिन मुर्तिजापुर पठानपुर चौक वार्ड नं. 06 थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र एवं शेख सलीम पिता शेख हुसैन उम्र 42 वर्ष साकिन बडनेरा जूनी बस्ती चमन नगर चौक वार्ड 41 थाना बडनेरा जिला अमरावती महाराष्ट्र का रहने वाले बताये उक्त वाहन में 34 नग मवेशी भरकर धमतरी से अकोला महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाना बताये बाद समक्ष गवाहो के 34 नग मवेशी एवं ट्रक क्रमांक CG-24-5-7667 को जप्त कर आरोपीयो को धारा छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed