करंट से हाथी की मौत! जंगली सूअर और चीतल के फेर में शिकारियों ने ले ली हाथी की जान..
महासमुन्द। देवपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने गिद्धपुरी मार्ग पर करंट के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. लाश को देखने से लग रहा है कि हाथी की मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. घटना सामने आने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मची हुई है.
हाथी की मौत की जानकारी मिलने के बाद से वन विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर पड़ताल करने में जुटे हैं. वहीं इस संदर्भ में किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है. माना जा रहा है कि बलौदाबाजार डीएफओ के घटनास्थल में पहुंचने के बाद ही इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि दो दिन पूर्व ही इसी परिक्षेत्र के ग्राम चेचरापाली के समीप एक युवक की करंट में चिपकने से मौत हो गई थी. घटना की जांच बया पुलिस कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शिकारी जंगल जाने की बजाए गांव के आसपास करंट युक्त तार बिछाकर जंगली सूअर और चीतल का शिकार कर लेते हैं. ऐसे ही किसी तार से चिपकने से हाथी की मौत हुई होगी।