धोखाधड़ी केश मे बालोद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।धोखाधड़ी का आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार. पॉलीथीन मेकिंग मशीन बेचने के नाम पर करते थे ठगी. थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के प्रार्थी से किया था 4,035,00 की धोखाधड़ी. सायबर सेल एवं थाना डौण्डीलोहारा से विशेष टीम गठित कर भेजा गया था मुम्बई..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के निर्देशन पर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण पर सायबर सेल बालोद एवं थाना डौण्डी लोहारा से विशेष टीम तैयार किया गया था जिसमे प्रकरण के आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी किशन साहू पिता फेकू राम साहू उम्र 36 साल साकिन वार्ड 04 प्रेमनगर डौण्डीलोहारा, थाना डौण्डीलोहारा जिला-बालोद छ.ग. का सूचना दिनांक 29.05.22 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि घटना दिनांक 30.10.20 को मोबाईल नं. 9822507597 के धारक द्वारा पॉलीथीन मेकींग मशीन न्यापारी जोसेफ जॉन डीसोजा मुम्बई कल्याण निवासी उल्हासनगर-3 का पॉलीथीन मेकींग मशीन बिक्री करने के नाम से कुल 4,35,000 रू. लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में अप. क्र. 102/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपियों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी व तकनीकी साक्ष्या एकत्र कर थाना डौण्डी लोहारा एवं सायबर सेल बालोद की टीम मुम्बई रवाना किया गया था, जिसमे टीम द्वारा मुम्बई पहुंच कर वहॉ कैम्प कर आरोपी के संबंध मे पता तलाश किया गया। आरोपी के संबध मे पुख्ता जानकारी होने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जोसेफ जॉन डीसोजा पिता स्व. जॉन डीसोजा उम्र 48 साल साकिन नागसेन कॉलोनी शांतिनगर अंबरनाथ रोड उल्हासनगर-3 थाना मध्यवर्ती उल्हासनगर-3 (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया, जिन्हे पूछताछ का कारण बताकर उसकेे परिजन, भतीजा जार्ज डीसोजा के साथ संबंधित थाना मध्यवर्ती पुलिस स्टेषन उल्हासनगर-3 थाना लेकर गये जिन्हे पूछताछ करने प्रार्थी किषन साहू निवासी वार्ड-4 प्रेमनगर डौण्डीलोहारा जिला-बालोद छ.ग. के साथ पॉलीथीन मेकींग मशीन बेचने के नाम से 4,35,000 रू. लेकर धोखाधडी करना स्वीकार किया, अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने से विधि से अवगत कराकर समक्ष गवाहान के विधिवत दिनांक 03.11.2022 के 22ः00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर माननीय चाटर्ड कार्ट प्रथम वर्ग उल्हासनगर-3 मुम्बई से 72 घण्टों का ट्रांजिस्ट रिमाण्ड हासिल कर आज दिनांक 06.11.22 का माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि विश्राम लाल साहू, आर. क्र. 552 यज्ञदत्त ठाकुर थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद से आर. 323 राहुल मनहरे, 240 चंद्रशेखर यादव, मिथलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नाम/पता आरोपीगण – जोसेफ जॉन डीसोजा पिता स्व. जॉन डीसोजा उम्र 48 साल साकिन नागसेन कॉलोनी शांतिनगर अंबरनाथ रोड उल्हासनगर-3 थाना मध्यवर्ती उल्हासनगर-3 (महाराष्ट्र)।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट