देवउठनी महापर्व पर क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य विजय गंजीर ने ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए कराया लोक संस्कृति. कारी बदरिया की प्रस्तुति.. मीना सत्येंद्र साहू. अजेंद्र साहू ने ग्रामीणों को दी बधाई…
बालोद गुरूर… जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम चूल्हापथरा मे उस क्षेत्र के जनपद सदस्य सम्मानीय विजय गंजीर के सौजन्य से देवउठनी महापर्व एवं तुलसी विवाह के अवसर पर. हमारे गुरुर अंचल के प्रचलित कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी परंपरा को लोगों के बीच ले जाकर दिखाने समझाने का जो आज काम कर रही है वह कार्यक्रम कारी बदरिया की बड़ी सुंदर ढंग से प्रस्तुति किया गया जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उस क्षेत्र के जनपद सदस्य भैया विजय गंजीर जी अध्यक्षता उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू जी विशेष अतिथि के क्रम में भैया सत्येंद्र साहू जी, अजेंद्र साहू जी महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर दूरसंचार सलाहकार भारत सरकार जिलाध्यक्ष अटल सेना बालोद सरपंच भागा बाई साहू जी युवा मोर्चा के मंत्री भाई भूपेश साहू युवा मोर्चा कार्यकारिणी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ अतिथि के रूप में शामिल हुए मीना सत्येंद्र साहू ने तुलसी विवाह और देवउठनी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ग्राम वासियों को एसे ही एकजुटता रह कर कार्य करने की बाते कहीं. वहीं क्षेत्र के भाजयुमो नेता भाई अजेन्द्र साहू ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का जो प्रयास किया जा रहा है
अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है. और ऐसे कार्यक्रम सभी जगहों पर होने चाहिए. खासकर युवाओ को लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आने चाहिए वहीं सफलता पूर्वक कार्यक्रम के लिए विजय गंजीर को बधाइयां दी और साथ ही ग्राम वासियों को दिवाली देवउठनी पर्व की बधाई दी वहीं कार्यक्रम में. राजेंद्र साहू ग्रामीण अध्यक्ष विकास समिति अध्यक्ष ग्रामीण कोषाध्यक्ष गौठान अध्यक्ष से लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति हुई थी।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट