संकुल केंद्र कनेरी में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन. खेल खेल में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं छात्रो मे कौशल विकास बढ़ाने का किया अभिनव प्रयास..
बालोद गुरूर.. विकासखंड गुरुर के अंतर्गत संकुल केंद्र कनेरी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी पी कोसरे सर जी एवं बीआरसीसी एन के साहू सर जी के निर्देशन तथा संकुल समन्वयक श्री के.के.साहू सर जी के मार्गदर्शन में एफ एल एन आधारित कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री हीरा लाल यादव जी संरक्षक मां कंकालिन मैय्या मंदिर समिति कनेरी, अध्यक्षता श्री बी आर ठाकुर सर जी संकुल प्रभारी एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री डी आर साहू सर जी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कुलिया, श्रीमती एस निर्मलकर मैडम जी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कनेरी रहे तथा निर्णायक के रूप मे श्री सी के साहू जी, श्री टी एस नागवंशी जी एवं श्री एन के निषाद जी रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन वंदन से किया गया इस मौके पर संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों के द्वारा कबाड़ से जुगाड अंतर्गत बेकार की वस्तुओं से बनाए गए एफएलएन पर आधारित टीएलएम प्रस्तुत किए गए।
संकुल समन्वयक के के साहू ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा निर्देशित कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बच्चों के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण अंतर्गत खेल–खेल में शिक्षा देने बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशलों का विकास करने यह टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।
संकुल प्रभारी श्री बी आर ठाकुर सर जी ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा की खोज करना एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है| शून्य निवेश एवं कम लागत पर सहायक शिक्षण सामाग्री निर्माण करना , रिसायकलिंग कर ,अनुपयोगी अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी सामाग्री निर्माण करना ।विद्यार्थियों में सृजनात्मक शक्ति का निर्माण करना।
मुख्य अतिथि श्री एच एल यादव जी ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में पुस्तकिय ज्ञान के अलावा सृजनात्मक ज्ञान की वृद्धि होती है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता मंडावी जी का विद्यालय शास प्राथ शाला म कनेरी ने प्रथम स्थान, श्रीमती भामा साहू जी का विद्यालय द्वितीय व कुशल राम नेताम जी का विद्यालय शास प्राथ शाला नवागांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया गया।
इस अवसर पर संकुल केंद्र कनेरी के सभी प्रधान अध्यापक श्री अजय कुमार कौशिक, श्रीमती सरोज रात्रे, श्रीमती रैनी देहारी, श्री केशव राम सिन्हा तथा श्रीमती नूतन उर्वशा, श्री नरेश कुमार कचलामे, श्रीमती अनिता सोनकर सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।
संकुल समन्वयक श्री कृष्ण कुमार साहू एवं श्रीमती संतोषी साहू मैडम जी द्वारा इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट