आप लोग वो ही काम करें जो आपका मन करना चाहता है, तभी कामयाब होंगे – बिल्किस. इकरा फाउंडेशन ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन..

0
Spread the love

रिपोर्ट-वाई के साहू.

खैरागढ़- संगीत नगरी खैरागढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही संस्था इक़रा फाउंडेशन ने रविवार 30 अक्टूबर को समाज के मेधावी छात्रों, कोरोना वारियर्स व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर समाज की उन्नति में योगदान दे रहे लोगों के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया. मस्जिद लॉन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जालबांधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिलकिश बेगम उपस्थित थी. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इक़रा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज्जाक खान, जल संसाधन विभाग में कार्यरत समाज सेविका फ़िरोज़ा सिद्दीक़ी, गंडई मुस्लिम समाज सदर जावेद खान, समाजसेवी अय्यूब कुरैशी, हाज़ी मो.अली, अमलीडीह सदर ईमाम खान, पिपरिया सदर जमींरुद्दीन उर्फ़ ढेलू, उदयपुर सदर मुस्लिम खान, लिमऊ सरपंच ईमरान खान सहित इक़रा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान, उपाध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद, सह सचिव मो. याहिया नियाज़ी, वरिष्ठ सदस्य हाज़ी रिज़वान मेमन, जफ़र उल्लाह खान, याक़ूब खान, कदीर कुरैशी, रियाजुद्दीन कुरैशी, जाहिद अली, शबाना बेगम व मुर्तज़ा खान उपस्थित थे. सम्मान समारोह में सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तत्पश्चात समाज के होनहार छात्रों, कोरोना वारियर्स व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे लोगों को इक़रा फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि बिलकिश बेगम ने मेधावी छात्रों से कहा कि आप लोग वो ही काम करें जो आपका मन करना चाहता है तभी आप क़ामयाब होंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोगों के बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर इक़रा फाउंडेशन नगर में सतत रूप से लगातार अच्छा कार्य कर रही वही आपस में मिलकर रहने की नसीहत देते हुये उन्होंने बताया कि हम आपस में ही नफ़रत का भाव रखते है जो कि बहुत गलत है. श्रीमती बेगम ने मुस्लिम जमात के लोगों से अपनी मेधावी बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करने व हमेशा प्रेरित करने की अपील की और कहा कि बेटियां भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है.विशिष्ट अतिथि अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि मेधावी छात्रों, कोरोना वारियर्स व विभिन्न गतिविधियों में बेहतर काम कर समाज को गौरान्वित करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को आज इक़रा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जो हम सबके लिये बेहद गर्व की बात है. श्री खान ने बताया कि बालिका हित व उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये इक़रा फाउंडेशन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरुआत की थी. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद गंडई मुस्लिम जमात सदर व नपं उपाध्यक्ष जावेद खान ने आयोजन की तारीफ़ करते हुये कहा कि ऐसा प्रतिभा सम्मान समारोह हर जगह होना चाहिये ताकि प्रतिभावान बच्चे व लोग और बेहतर करने प्रेरित हो. विशिष्ट अतिथि अय्यूब कुरैशी ने इक़रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की तारीफ़ की और कहा कि हम सबके बीच आपस में प्यार व एकजुटता रहेगी तो समाज का विकास जरूर होगा. शिक्षिका श्रीमती शायरा कुरैशी ने भी मेधावी छात्रों को मेहनत लगन व अनुशासन में रहकर खूब तरक्की करने की शुभकामना दी. इसके पूर्व स्वागत भाषण इक़रा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने दिया और इक़रा फाउंडेशन के उद्देश्य व शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की संक्षिप्त में जानकारी दी. प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन मो. याहिया नियाज़ी व आभार प्रदर्शन याक़ूब खान ने किया. इस अवसर पर हाफ़िज़ मोहिब्बुल हक़, समाज के वरिष्ठ फारुख मेमन, वरिष्ठ शिक्षिका शायरा कुरैशी, सगीर कुरैशी, अरशद हुसैन, ज़मीर कुरैशी, रफ़ीक़ सरधारिया, साबिर सरधारिया, अमीन मेमन व इरफ़ान मेमन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के सदस्य उपस्थित थे.कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान-खैरागढ़ मुस्लिम जमात के ऐसे लोग जो कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति में भी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे रहे और कोरोना से मृत हुये लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया निभाते रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया. कोरोना वारियर्स के रूप में हाज़ी रिज़वान मेमन, खलील कुरैशी, समसुल होदा खान, याक़ूब खान, नवाब खान, हाज़ी मोहसिन अली, मरहूम अकबर खान के परिजन को, जुनैद खान, असद उल हक़, आवेश खान, साकिर खान व सुहैल खान को सम्मानित किया गया.समाज के मेधावी छात्रों का भी हुआ सम्मान-कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्रों क्रमशः शिफ़ा परवीन, मिस्बाह खान, कैफिया बानो, अल्फिया मेमन, आलेफ़ा फातिमा, आबिद खान, तजबीर कुरैशी, मो. अनीस कुरैशी, मुस्कान मेमन, अक्शा खान, पुरनूर खान, जोया मेमन, मिस्बाह परवीन, अफजिया मेमन, ताज़ एमान, समीर खान, अशरफुल हक़, आयेशा मेमन, आवेश सरधारिया, अल्फिया मेमन, अफसा नाज़, आलिशा खान, अस्मिया मेमन, शायरा बानो व आशना आफरीन को सम्मानित किया गया वही मरहूम ईमरान अहमद सिद्दीकी की स्मृति में उनकी बहन फ़िरोज़ा सिद्दीकी द्वारा कक्षा 12वीं में तक़रीबन 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र सकलैन सोलंकी को 3 हजार रुपये नगद, मैडल व प्रशस्ति पत्र एवं कक्षा 10वीं में 93 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली मेधावी छात्रा तस्हीर जमाल कुरैशी को 2 हज़ार रुपये नगद, मैडल व प्रशस्ति पत्र एवं सभी छात्रों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे लोगों को भी किया गया सम्मानित-समारोह में इस दौरान समाज के ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर अलग मुकाम हासिल कर रहे. ऐसे लोगों में क्रमशः सैय्यद नसरीन अली, समसुल होदा खान, जावेदा हबीबी, तौकीर कुरैशी, नदीम मेमन, फैसल मेमन, मतीन अशरफ, जफ़र हुसैन खान, हाज़ी तनवीर मेमन, शबाना बेगम, सलमान हक़- साकिब हक़, हाज़ी मोहसिन अली व मुस्तहीर जमाल कुरैशी सहित अन्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही वार्ड नंबर 1 पिपरिया में इक़रा फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास में निःशुल्क अध्यापन कार्य संपादित कर मासूम छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षक लक्ष्मीनारायण को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed