बेसकीमती लकड़ियों की कटाई –
सीतानदी रिर्जव टाइगर गरियाबंद के ईंदा गांव में बेसकीमती लकड़ी सागौन एवं अन्य इमारती लकड़ी की अंधा धुंध कटाई छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से लगे गांव में वर्षो से कटाई चल रही है कटाई को रोकने के लिए सरकार के पास कोई उड़नदस्ता टीम गठित नही है। 4 साल पहले जंगलों की अवैध कटाई को लेकर एक रेंजर की हत्या भी हो चुकी है। लेकिन जंगल अमला सक्रिय होने के बजाय निष्क्रिय होकर बैठी है। और लकड़ी तश्कर लाखो का हर हप्ते काट कर ले जाते है। जहाँ कही ना कही वन विभाग की निष्क्रियता है।
वही ओ पी यादव
डायरेक्टर सीतानदी रिजर्व टाइगर से कटाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि है ये सही बात है कि कटाई हो रही है। सीतानदी रिजर्व टाइगर क्षेत्र बहुत बड़ा है । एक रेंजर की बस की बात नही है। और भी रेंजर की भर्ती करनी है। हमारे पास लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए कोई उड़नदस्ता नही है। जहाँ तस्करी हो रही है । वह एरिया बहुत सन्दिग्ध है।