पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता. अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद गुरूर..अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी०एन०मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद श्री राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानूप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई ।
विवरण संक्षिप्त इस प्रकार है कि बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 22.10.2022 को उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन क्रमांक CG-03-8570 से एम०सी०पी० कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सफेद रंग की टाटा सुमो वाहन जिसके सामने भाग क्षतिग्रस्त बिना नम्बर के आया जिसे रोकने का प्रयास करने पर वाहन सुमो चालक द्वारा कार सुमो को धमतरी की ओर भगाने लगा जिसे हमराह स्टाम मय शासकीय वाहन के पीछा कर पकड़ा गया जिसको नाम पता पूछने पर वह अपना नाम धर्मदेव कुमार दास पिता चतूरी रविदास जाति रविदास उम्र 20 वर्ष निवासी चालमो बरमसिया शिव मंदिर के पास थाना डूमरी जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाल बताया तलाशी लेने पर सुमो वाहन क्रमांक CG – 04-MT-8622 के पीछे सीट में 11 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 16.300 किग्रा० किमती 1,63,000 / रूपया मिला बाद बरामद मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त टाटा सुमो वाहन क्रमांक CG-04-MT-8622 किमती लगभग 1,00,000/ रू० कुल जुमला 2,63,000/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी धर्मदेव कुमार दास पिता चतूरी रविदास जाति रविदास उम्र 20 वर्ष निवासी चालमो बरमसिया शिव मंदिर के पास थाना डूमरी जिला गिरीडीह (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया। बाद अपराध अजामानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू आरक्षक,लिखन साहु, विवेक सिन्हा, किशोर साहू, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट