सिविल लाइन बिजली ऑफिस में टांसफार्मर ब्लास्ट..
रायपुर सिविल लाइन बिजली ऑफिस में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गया। बताया जा रहा है कि बड़े ट्रांसफार्मर से छोटे टांसफार्मर में बिजली सप्लाई होते है। छोटे ट्रांसफार्मर में आयल भरा होता है। ब्लास्ट होने से छोटे ट्रांसफार्मर का आयल बाहर आने लगा और आयल चार्ज होने के कारण आग लग गया। आग लगने से कोई कर्मचारियों को नुकसान नही हुआ। आधे सिविल लाइन एरिये में 20 मिनिट तक लाइट गोल रही।
यही अधिकारी प्रवीण साहू से पूछने पर बताये की यह आम बात है बड़े ट्रांसफार्मर से छोटे ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई होती रहती है इसलिए
ट्रांसफार्मर का आयल बाहर आ जाता है।