बालोद पुलिस ने मोबाइल धारकों को दिया गुम हुए मोबाइल..और ठगी से बचने के दिए टिप्स. और कहा साइबर कवच अभियान से जुडकर रहे सतर्क….

0
Spread the love

बालोद.. पुुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ,दुर्ग श्री बद्री नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस अhधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश सिंह राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री राजेश बागडे के पर्यवेक्षण पर व एसडीओपी बालोद श्री प्रतीक चर्तुवेदी के पर्यवेक्षण व सायबर सेल प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 72 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 72 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।
कुल 72 नग मोबाईल किमती 7,50,000 रूपये (सात लाख पचास हजार) लगभग।
पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 509 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है सुपु़र्द बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनो में कार्य किया जा रहा हैं।
बालोद पुलिस के हाथो खोये मोबाईल पाकर प्रसन्न हुए लोग पुलिस विभाग का किया धन्यवाद ज्ञापित
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी मोटो, सैमसंग, विवो, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स एन्ड्रायड मोबाईल फोन को टेªस कर दीगर राज्य बिहार एवं अन्य जिलों रायपुर ,कांकेर , दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,खैरागढ़ छुईखदान गड़ई से उसे रिकवर किया गया। जिसमे 72 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 22.10.2022 को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 72 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 437 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका है।
गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोषल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। और बालोद पुलिस के Facebook Page – Balod Police CG (https://www.facebook.com/profile.php?id=100084291996671) से जुड़ कर साइबर क्राईम जागरूकता अभियान में शामिल होकर स्वयं एंव दूसरो को भी साइबर ठगी व अपराध से बचने जागरूक करने अपील किया गया।
गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी ] उनि श्री अमित तिवारी , प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, आरक्षक विवेक शाही आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे , आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक मिथलेश यादव ,आरक्षक योगेश पटेल , आरक्षक गुलजारी साहू , आरक्षक योगेश गेडाम ,आरक्षक राहुल गजपाल ,आरक्षक चन्द्रशेखर यादव का सराहनीय भूमिका रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed