दिल्ली ICAI से शुरू हुई MSME बस यात्रा पहुँची सांसद कार्यालय सेक्टर 5 भिलाई..

0
Spread the love

के. नागे की रिपोर्ट..

रायपुर दुर्ग.. आज़ादी के ७५ वर्ष की मुहिम में द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा ८५ दिन ७५ शहरों में MSME जागरुकता अभियान शुरू किया गया जिसने २१ अक्तूबर २०२२ को यह बस सीए इंस्टिट्यूट की भिलाई शाखा पहुँची । इस बस को भिलाई के अलग अलग क्षेत्र में MSME रजिस्टर्ड संस्थाओं को सरकार द्वारा योजनाओ की जानकारी पहचाना था इस बस की शुरुआत दुर्ग लोक सभा के सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी द्वारा का फ्लैग ऑफ के साथ किया गया । इसी कड़ी में CA भवन में शाम को MSMA पर सेमिनार आयोजित किया गया है जिससे CDB, SBI, NSIC के पदाधिकारी सहित कई इंडस्ट्रीय एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे l

भिलाई शाखा के चेयरमैन CA प्रदीप पाल ने बताया कि MSME क्षेत्र में इंस्टिट्यूट के CA मेंबर्स काफ़ी बड़ा योगदान दे रहे है । इस कार्यक्रम में मौजूद ब्रांच के पूर्व चेयरमैन CA राकेश ढोडी, मौजूदा ब्रांच के सचिव CA सूरज सोनी , ट्रेज़र CA अंकेश सिन्हा, सीकासा अध्यक्ष CA राहुल बतरा मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed