अबूझमाड़ की बदलती तस्वीर गाती है विकास गाथा – केदार कश्यप

0
Spread the love

नारायणपुर लोक सुराज अभियान के 10 वें दिन आज आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ ओरछा में आयोजित समाधान शिविर पहुंचे। जिसमें माननीय मंत्री का आत्मीय स्वागत में किया।

अबूझमाड़ / 21 मार्च 2018 माननीय केदार कश्यप ने शिविर में लोगो को संबोधित करते हुुए कहा कि अबूझमाड़ जैसे पिछड़े इलाके में विकास के अभूतपूर्व काम हुए है। माड़ में  विकास की  एक तरफा बयार बहने लगी है।  इलाके में हर तरफ विकास की झलक दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा कि पहले लोग इलाके में आने से भय खाते थे लेकिन अब बाहरी व्यक्ति भी यहा की प्रकृति का भरपूर आनंद ले रहा है। यह काम आप सबकी सक्रिय भूमिका और राज्य सरकार की बेहतर योजनाओं का परिणाम है। श्री केदार कश्यप ने ओरछा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा निर्माण कार्यो की तत्काल मंजूरी देेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा विद्युतीकरण में भी तेजी से हो रहे कार्यो को अवगत कराये। सौर सुजला योजना ने किसानों उनके परिवारों को बिजली के बिलों से मुफ्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की खेतों से इस योजना से सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो रही है। सोलर पेयजल पंप से गांव में पीने का पर्याप्त पानी मिल रहा है। इससे अब इलाके की पेयजल की समस्या भी दूर हो रही है। उन्होंने कि ओरछा ब्लाक के सूखा प्रभावित ढाई हजार किसानों को अनुदान सहायता राशि 66 लाख से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में जमा किये गये है। राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए वचनबद्ध है। राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बेहतरी के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियोें को 15 दिवस के भीतर वनाधिकार पट्टा मिल जायेगा। और कहा कि जो विकास 70 साल में नहीं हुआ है, वह इस सरकार ने 14 साल में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा ओरछा ब्लाक में सौर ऊर्जा के जरिये लगभग 122 अविद्युतीकृत गांवों और घरों को रोशन किया गया है। अब यह के लोग बेहतर नेट कनेक्टिविटी की मांग करने लगे है। इलाके के बच्चे पढ़ाई करके उच्च पढ़ाई के लिए दिल्ली जा रहे है। और अपना बेहतर भविष्य गढ़ रहे है।

ग्रामीणों की आग्रह (मांग) पर माननीय मंत्री ने बासिंग से बटबेड़ा तक सड़क निर्माण, कुदंला में पुलिया निर्माण, कुदाड़ी से मदरेल सड़क निर्माण , कुदाड़ी में पुलिया निर्माण , किहकाड़ से कोहकामेटा तक सड़क निर्माण , मां शारदा आश्रम ओरछा से पुलमेटा ओरछा तक मंजूरी दी।

इस अवसर पर शिविर में भाजपा ज़िलाध्यक्ष भाजपा श्री नारायण मरकाम,वरिष्ठ नेता ब्रीजमोहन देवांगन ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा ,श्री रूपसाय सलाम,महामंत्री श्री जागेश्वर ठाकुर , श्री प्रताप मंडावी, श्री प्रभुनाथ देवांगन, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री महेश देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उइके, सदस्य श्रीमती सरस्वती गोटा ,ओरछा मंडल अध्यक्ष श्री रैसिंग सलाम,श्री बसन्त लावतरे,श्रीमति रजनी उसेंडी, जनपद उपाध्यक्ष नारायणपुर श्री जागेश्वर उसेंडी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या पवार, श्री मरण शील, श्री संजय नंदी,रतन दुबे, प्रशांत ठाकुर, रविन्द्र रामटेके, श्रीमती राजबती दुग्गा, श्री सुखराम पोडियम, खेदूराम पटेल,श्री संतोष साहू श्री टेटकू राम साहू,श्रीमती रामबती देवांगन आशोक कर्मकार, ब्रीजलाल मानिकपुरी,अनिता कोरोटी, श्री अर्जुन पटेल आदि पदाधिकारी जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों छेत्र के ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed