दिपावली के मद्देनजर आज दिनांक 15.10.2022 को यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर व्यापारी संघ/ट्रक/बस/टैक्सी यूनियन संघ का लिया गया बैठक. जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अगामी दिपावली पर्व के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली पर्व के आयोजन हेतु 06 स्थानों पर बनाया गया पार्किंग स्थल. आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यपारीयों से अपने दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से सामान लगाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील किया गया..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बांगड़े, तहसीलदार बालोद श्री परमेश्वर मंडावी, यातायात प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी एवं थाना प्रभारी बालोद श्री नवीन बोरकर के उपस्थिति में आज दिनांक 15.10.2022 को अगामी दिपावली पर्व दिनांक 20.10.2022 से 26.10.2022 तक के मद्देनजर बालोद शहर में यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर स्थान यातायात कार्यालय बालोद के सामने व्यापारी संघ/ट्रक/बस/टैक्सी यूनियन संघ के अध्यक्ष, वाहन चालको एवं परिचालकों का मीटिंग लिया गया। मीटिंग के दौरान दिनांक 20.10.2022 से 26.10.2022 तक बालोद शहर के व्यस्त मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के प्रवेश को समय प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक निषेध किया गया है तथा शहर के 06 स्थानों सी मार्ट, सरदार पटेल मैदान, न्यायालय परिसर के सामने, महावीर स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है।

 

इस मीटिंग के दौरान व्यपारीयों को दिनांक 20.09.2022 से रात्रि 10.00 बजे के बाद एवं प्रातः 09.00 बजे के पुर्व तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग अनलोडिंग करने हेतु निर्देषित किया गया है। व्यापरियों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ की ओर करने हेतु आग्रह किया गया ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने की स्थिति में सहयोग मिल सकें। जिला एवं पुलिस प्रशासन  बालोद आम नागरिकों से अपील किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनों की पार्किंग किया जाए एवं व्यपारियों/दुकानदारो के द्वारा अपने दुकानो, व्यवसाय के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील की गई है। व्यपारियों/दुकानदारो को अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी। इस मीटिंग के दौरान बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू भाई पटेल, सचिव संजोग टावरी कोषाध्यक्ष सुनील रतन बोहरा, संरक्षक दीपचंद जैन, हरीष सांखला एवं सदस्य गण विक्रम लालवानी धीरज पटेल ट्रक परिवहन संघ के अध्यक्ष राजा चौहान एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed